रिपोर्ट : नाज आलम
नई दिल्ली : भारतीय दंड संहिता की जगह हाल में बनी भारतीय न्याय संहिता के ‘हिट एंड रन’ प्रावधान से नाराज़ ट्रक ड्राइवरों को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का सहारा मिला है।
राहुल गांधी ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया है कि उसने जल्दबाज़ी में भारतीय न्याय संहिता बनाई, जिसका परिणाम ट्रक ड्राइवरों की नाराज़गी है। सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर राहुल गांधी ने लिखा, “बिना प्रभावित वर्ग से चर्चा और बिना विपक्ष से संवाद के क़ानून बनाने की ज़िद लोकतंत्र की आत्मा पर निरंतर प्रहार है।
एक्स पर राहुल गांधी का ट्विट ड्राइवरों के समर्थन में
पीएम मोदी पर तंज़ कसते हुए उन्होंने लिखा, “जब 150 से अधिक सांसद निलंबित थे, तब संसद में शहंशाह ने भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़, ड्राइवर्स के विरुद्ध एक ऐसा क़ानून बनाया, जिसके परिणाम घातक हो सकते हैं।
देश भर में ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के लिए केंद्र सरकार को ज़िम्मेदार ठहराते हुए राहुल गांधी ने कहा, “सीमित कमाई वाले इस मेहनती वर्ग को कठोर क़ानूनी भट्टी में झोंकना उनकी ज़िंदगी को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है। और साथ ही, इस क़ानून का दुरुपयोग संगठित भ्रष्टाचार के साथ ‘वसूली तंत्र’ को बढ़ावा दे सकता है, लोकतंत्र को चाबुक से चलाने वाली सरकार ‘शहंशाह के फ़रमान’ और ‘न्याय’ के बीच का फ़र्क भूल चुकी है।
एपेक्स इंटरप्राइजे़ज मोदीपुरम मेरठ – रेडीमेड वॉल बाउंड्री, सीमेंट बेंच, चेंबर, इंटरलॉकिंग ईंट, डिवाइडर, पोल, जाली, सर्विस दिल्ली, यूपी, बिहार, हरियाणा, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, पंजाब, सम्पर्क सूत्र- 9454253058, 9935597757
क्या है मामला
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान तीन नए आपराधिक क़ानूनों को पास कराए जाने की कांग्रेस पार्टी यह कहकर आलोचना करती रही है कि ये क़ानून जल्दबाज़ी मे बनाए गए। इस बीच भारतीय न्याय संहिता में हिट एंड रन मामलों से निपटने के लिए किए गए क़ानूनी प्रावधान से देश भर के ट्रक चालक नाराज़ हैं, इसके विरोध में वे हड़ताल कर रहे हैं।
इस हड़ताल का सबसे अधिक असर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है, नागपुर सहित कई इलाकों के पेट्रोल पंपों पर लंबी-लंबी कतारें दिख रही हैं, इस प्रदर्शन के कारण राज्य के कई स्थानों पर ईंधन की कमी की आशंका पैदा हो गई है।