रिपोर्ट – नाज आलम
एसडीएम ऑफिस के सामने आत्मदाह के बाद किसान 70 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गया था और उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं अब उस किसान ने आज अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
उत्तर प्रदेश मेरठ : मेरठ में एसडीएम के सामने आत्मदाह करने वाले किसान जगबीर की अस्पताल में मौत हो गई है। मेरठ के प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान किसान की मौत हुई है। वहीं इस घटना से नाराज मृतक किसान का बेटा मोबाइल टावर पर चढ़ गया है। पुलिस प्रशासन के खिलाफ गुस्सा है। वन विभाग द्वारा फसल जोतने से गुस्साए किसान ने एसडीएम मवाना के ऑफिस के सामने पेट्रोल छिड़ककर लगा आग लगी दी थी।
इस घटना के बाद किसान 70 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गया था और उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं अब उस किसान ने आज अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं मोबाइल टावर पर चढ़े बेटे को समझा बुझाकर नीचे उतारा गया। बता दें उत्तर प्रदेश के मेरठ में किसान ने SDM ऑफिस के बाहर खुद को आग लगा ली थी। किसान का जमीन को लेकर वन विभाग से विवाद था और कुछ दिनों से वो सरकारी ऑफिस के चक्कर काट रहा था। जब उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई तो परेशान होकर किसान ने खुद को आग लगा ली थी।
एपेक्स इंटरप्राइजे़ज मोदीपुरम मेरठ – रेडीमेड वॉल बाउंड्री, सीमेंट बेंच, चेंबर, इंटरलॉकिंग ईंट, डिवाइडर, पोल, सीमेंट जाली, सर्विस दिल्ली, यूपी, बिहार, हरियाणा, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, पंजाब, सम्पर्क सूत्र – 9454253058, 9935597757
इस मामले को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा था। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- “उप्र में भाजपा के तथाकथित अमृतकाल की इससे दुर्भाग्यपूर्ण तस्वीर और क्या हो सकती है कि देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ समझे जानेवाला किसान आज अपनी ज़मीन को बचाने के लिए ख़ुद को आग लगाने पर मजबूर हो रहा है।
इसके साथ ही अखिलेश ने लिखा- “भाजपा खेती और किसान दोनों को विरोधी है। जबसे भाजपा आई है तबसे उसकी बुरी नजर किसानों की जमीन पर भी है और उनकी पैदावार पर भी फसल की लगातार घटती कीमत या काले कानून सब भाजपा की किसान विरोधी सोच का उदाहरण हैं, किसान भाजपा का दाना-पानी उठा देंगे।