33केवी विद्युत बाबूगढ़ से पोषित बाड़गपुर व ततारपुर फीडर पर आज मंगलवार को जर्जर लाइन बदलने का कार्य प्रस्तावित है, ऐसे में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक कई मोहल्लों की बिजली सप्लाई बंद रहेगी। एसडीओ तृतीय देवेन्द्र कुमार ने बताया कि 33केवी विद्युत बाबूगढ़ से पोषित बाड़गपुर व ततारपुर फीडर पर आज मंगलवार को जर्जर लाइन बदलने का कार्य किया जाएगा। जिस कारण विद्युत उपकेंद्र स्वर्ग आश्रम रोड, रामपुर रोड, उबारपुर से पोषित उपभोक्ता व बाबूगढ़ से पोषित ततारपुर व बागड़पुर के उपभोक्ताओं की सप्लाई मंगलवार की सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक बंद रहेगी। उन्होंने कहा कि बिजली बाधित होने से पहले ही उपभोक्ता अपने दैनिक कार्य निपटा लें, ताकि बिजली बाधित होने से किसी तरह की दिक्कत न हो।
NEWS SOURCE : livehindustan
Post Views: 39