कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सिद्धार्थ नगर में पुरानी रंजिश को लेकर कुछ आरोपियों ने एक व्यक्ति के घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान व्यक्ति सहित पीड़ित पक्ष के छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार रामलीला मैदान के पास रहने वाले अजय कुमार ने बताया कि उसके परिवार के ही धर्मपाल, रामनिवास, विपिन व नितिन पीड़ित व उसके परिवार से रंजिश मानते आ रहे हैं। आए-दिन आरोपी पीड़ित व उसके परिजन से झगड़ाकरते हैं। आरोप है कि सात जुलाई की शाम को आरोपी पीड़ित के घर पहुंचे और उसके छोटे भाई आशीष के साथ गाली गलौज कर अभद्रता शुरू कर दी। विरोध पर आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर पीड़ित के पिता गयासीराम, माता कमलेश देवी, बहन पिंकी, चिंकी व छोटा भाई विक्की मौके पर पहुंचे।
परिजन ने आशीष को बचाने का प्रयास किया। इस पर आरोपियों ने सभी के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। आसपास के लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की घमकी देकर फरार हो गए।कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
NEWS SOURCE : livehindustan