भारतीय क्रिकेट टीम ने 17 साल के सूखे को खत्म करते हुए टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। 2007 के बाद से अब 2024 में टीम इंडिया टी20 की विश्व विजेता बनी है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने ये उपलब्धि हासिल की है। लेकिन इस जीत के बाद भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का दर्द छलक आया है। गांगुली का कहना है कि इस जीत में उनका भी योगदान है लेकिन अब कोई उन्हें श्रेय नहीं दे रहा।
2007 के बाद भारत 2014 में टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा था, लेकिन उसे जीत नहीं मिली थी। तब भी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। लेकिन इसके बाद से टीम फाइनल नहीं खेली थी। इस कमी को रोहित की कप्तानी में साल 2024 में पूरा किया गया और खिताब भी अपने नाम किया गया।
‘मैंने बनाया कप्तान’
गांगुली ने कहा कि टीम इंडिया उस रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड चैंपियन बनी है जिसको कप्तान बनाने का फैसला उनका था। गांगुली ने कहा कि जब वह बीसीसीआई अध्यक्ष थे तब उन्होंने ही रोहित को कप्तान बनाया था, लेकिन तब उन्हें काफी खारी-खोटी सुननी पड़ी थीं। वहीं अब जब टीम इंडिया चैंपियन बन गई है तो उन्हें रोहित को कप्तान बनाने के फैसले का श्रेय नहीं मिल रहा है।
गांगुली ने बांग्ला अखबर आजकल से बात करते हुए कहा, “मैंने जब रोहित को कप्तानी सौंपी तो मेरी आलोचना की गई थी, लेकिन अब जब हमने ट्रॉफी जीत ली है तो कोई मुझे गालियां नहीं दे रहा है। हर कोई भूल गया है कि मैंने ही उन्हें कप्तान बनाया था।”
राहुल को भी बनाया कोच
गांगुली ने विराट कोहली के इस्तीफा देने के बाद रोहित को कप्तान बनाया था और इसके साथ ही रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म होने के बाद राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया के कोच की जिम्मेदारी सौंपी थी। राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया को चैंपियन बनाकर ही विदाई ली है। इस वर्ल्ड कप के बाद रोहित ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है और राहुल ने अपने कार्यकाल को आगे न बढ़ाने का फैसला किया है। गौतम गंभीर को नया कोच नियुक्य किया गया है।
NEWS SOURCE Credit : jagran