हापुड़: कोतवाली नगर क्षेत्र के मोती कालोनी बिस्मिल्ला मस्जिद के पास स्थित एक किराने की दुकान पर सामान लेने गए एक व्यक्ति के सिर और गाल पर उस्तरे से वार कर घायल कर दिया। लोगों को आता देख आरोपी पीड़ित को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के मोती कालोनी बिस्मिल्ला मस्जिद के पास शाहरूख ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 18 जुलाई की सुबह आठ बजे वह अपने मोहल्ले में किराने की दुकान पर सामान ले रहा था। इसी बीच मोहल्ले के ही दो लोगों ने बिना कारण उस पर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। एक आरोपी ने अपने उस्तरे से उसके गाल पर व सिर पर वार कर दिए जिससे वह लहूलुहान होकर घायल हो गया। शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर परिजन और आसपास से लोग मौके पर पहुंच गए। घायल अवस्था में छोटा भाई सलमान उसे जिला अस्पताल ले गया। कोतवाली पुलिस का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की रही है। आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
NEWS SOURCE Credit : livehindustan