आगरा: ताजमहल के अंदर दो युवकों ने गंगाजल चढ़ाया है. बताया जा रहा है कि दोनों युवक पानी की बोतल में गंगाजल लेकर पहुंचे थे. अखिल भारतीय हिंदू महासभा का ये दावा है कि दोनों युवकों ने अंदर गंगाजल चढ़ाया है. ये भी दावा किया जा रहा है कि युवकों ने तेजो महालय शिव मंदिर पर गंगाजल चढ़ाया है.
जानकारी के मुताबिक युवकों ने गंगाजल चढ़ाते हुए वीडियो बनाकर उसे वायरल भी किया है. फिलहाल सीआईएसएफ ने तुरंत दोनों युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने गंगाजल चढ़ाने वाले वीनेश और श्याम नाम के युवकों को गिरफ़्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक हिंदू महासभा मथुरा के जिलाध्यक्ष के साथ पहुंचे युवक ताजमहल को तेजो महालय बताते हुए बोतलों में गंगाजल लेकर मुख्य मकबरे की तरफ बढ़ रहे थे. पुलिस के सामने युवकों ने ताजमहल में जल भी चढ़ाया. फिर ओम नमः शिवाय का नारा लगाते हुए वो परिक्रमा करने की कोशिश करने लगे. जिसके बाद वहां तैनात CISF की टीम हरकत में आई और दोनों युवकों को पकड़ा. CISF ने दोनों युवकों को ताजगंज चौकी को सुपर्द कर दिया है.
पहले भी हो चुकी है एसी घटनाएं
बता दें कि अखिल भारतीय हिन्दू महासभा शुरू से ही ताजमहल को तेजो महालय मंदिर बताते आ रहा है. पिछले दिनों हिंदू महासभा की जिलाध्यक्ष मीना राठौर सोरो से कांवड़ लेकर ताजमहल पहुंची थीं. लेकिन पुलिस ने उन्हें पश्चिमी गेट पर ही रोक दिया था. कई घंटों तक वो वहां खड़ी रही थीं. इसके पहले भी कई बार ऐसी कोशिश हो चुकी है. जिसको लेकर प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगते रहे हैं.
अंदर केवल बोतल ले जाने की अनुमति
ताजमहल प्रशासन की तरफ से जारी अडवाइजरी में पानी की बोतल भीतर ले जाने की अनुमति है. हालांकि ताजमहल में अंदर घुसने से पहले वहां पर मुस्तैद जवान अपनी तलाशी से तसल्ली ज़रूर करते हैं. अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को छोड़कर सिर्फ पानी की बोतल अंदर ले जा सकते हैं. इसी का फायदा उठाकर दोनों युवक पानी की बोतल लेकर अंदर पहुंच गए. अब सवाल ये है कि आखिर जब चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात हैं तो फिर दोनों युवक कैसे इस घटना को अंजाम दे गए?
NEWS SOURCE Credit : lalluram