फर्रुखाबाद. उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. कायमगंज क्षेत्र के उलियापुर गांव में एक देवर ने अपनी भाभी पर खौलती हुई चाय डाल दी. इस घटना में भाभी गंभीर रूप से झुलस गई है. महिला ने अपने देवर पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है.
देवर पर भाभी को जानबूझकर खौलती हुई चाय डालने का आरोप है. इसके अलावा देवर पर पहले भी भाभी के साथ मारपीट करने और अश्लील हरकतें करने का आरोप है. भाभी को गंभीर जलन व चोटें आई हैं और परिजनों ने उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया है.
अस्पताल में डॉक्टरों ने शुरू किया इलाज
पीड़िता के पति ने अपने भाई के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. भाभी की गंभीर स्थिति को देखते हुए अस्पताल में डॉक्टरों ने इलाज शुरू कर दिया है.
NEWS SOURCE Credit : punjabkesari