तिहाड़ के जेलर दीपक शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में दीपक शर्मा एक फिल्मी गाने पर डांस करते नज़र आ रहे हैं और उनके हाथ में पिस्तौल दिखाई दे रही है. यह वीडियो गुरुवार रात को सीमापुरी इलाके में हुई एक पार्टी का है. यह पार्टी घोंडा से भाजपा की निगम पार्षद के पति के जन्मदिन पर रखी गई थी. वीडियो वायरल होने के बाद तिहाड़ के DG ने कार्रवाई करते हुए जेलर दीपक शर्मा को सस्पेंड कर दिया है. पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया है.
तिहाड़ प्रशासन ने बताया कि दीपक शर्मा मंडोली की 15 नंबर जेल में असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट पद पर हैं. जेल नम्बर 15 हाई सिक्योरिटी जेल हैं, जहां लॉरेंस, नीरज बवानिया, छेनू, नासीर गिरोह के गैंगस्टर रखे गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दीपक शर्मा पिस्तौल के साथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं.
दरअसल, घोंडा से निगम पार्षद के पति कारोबारी होने के साथ-साथ फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं. उनके जन्मदिन पर सीमापुर के एक बैंक्वेट हॉल में पार्टी रखी गई थी. इस पार्टी में कई टीवी से जुड़े लोग पार्टी में शामिल हुए थे. असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट भी पार्टी में शामिल होने पहुंचे थे.
वीडियो बनाने से मना किया था पार्टी में मौजूद रहे सूत्रों ने बताया कि वीडियो गुरुवार रात करीब 12 बजे की है. जेलर नशे में लग रहे थे. उसी दौरान डीजे पर ‘नायक नहीं, खलनायक हूं मैं’ गाना बजने लगा. इस दौरान डांस कर करते हुए जेलर पिस्तौल निकालकर हवा में लहराते दिखे. डांस शुरू करने से पहले उन्होंने वीडियो नहीं बनाने की बात कही थी. यह भी कहा जा रहा है कि पार्टी में जेलर ने कई राउंड हर्ष फायरिंग भी की थी.
पार्टी में कई टीवी अभिनेता भी शामिल
जेलर का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें एक सीरियल के अभिनेता भी नजर आ रहे हैं. पार्टी के कई और वीडियो भी वायरल हुए हैं. जेलर बॉडी बिल्डिंग करने के अलावा सोशल मीडिया पर रील्स बनाने को लेकर भी चर्चा में रहते हैं.
NEWS SOURCE Credit : lalluram