बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. छपरौली कस्बे के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय में 8वीं कक्षा के छात्र के बैग से 12 बोर का तमंचा मिला है.
स्कूल की टीचरों ने बच्चे से तमंचा छीनकर पुलिस को दे दिया है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपी छात्र से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह किस उद्देश्य से तमंचा लेकर स्कूल आया था. पुलिस ने छात्र के पिता से भी पूछताछ की गई.
टीचर ने पुलिस को दी जानकारी
छपरौली कस्बे के रहने वाले 12 साल के छात्र ने कक्षा में बस्ते से निकालकर अपने दोस्तों को तमंचा दिखाया तो वह भी डर गए. साथी छात्रों ने इस बात की सूचना शिक्षक को दी. टीचर ने छात्र तमंचा छीन लिया और पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने स्कूल में पहुंचकर तमंचे को बरामद कर लिया है.
छात्र के पास तमंचा देख डर गए बच्चे
स्टूडेंट के पास तमंचा देखकर दूसरे बच्चे सहम गए. बताया गया कि टीचर कोविंदा ने जब इस घटना की जानकारी बीआरसी कार्यालय में बीईओ ब्रजमोहन को दी, लेकिन उन्होंने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया जिस पर टीचर ने पुलिस को सारी घटना की जानकारी दे दी.
NEWS SOURCE Credit : lalluram