गोंडा: जिले के पचपेड़वा गांव में पहुंचे युवक को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी. डायल 112 पुलिस पहुंचने के बाद भी दबंग पिटाई करते रहे. परिजनों के अनुसार युवक का बहुत दिनों से मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. उसका इलाज कराया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में भाई की शिकायत पर 4 नामजद समेत 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
देहात कोतवाली के कस्बा के खोरहसा रहने वाले तबारक अली का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. परिजन बहुत दिनों से उसका इलाज कर रहे हैं. मंगलवार की सुबह 10 बजे के आसपास वह घर से मोतीगंज थाना के गांव पचपेड़वा चौरी हर्षोपट्टी के रहने वाले दबंगों ने बच्चा चोर समझ कर युवक की लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी. डायल 112 के पहुंचने के बाद भी लोग पीटते रहे. पीड़ित के भाई सुभान अली ने मोतीगंज पुलिस को तहरीर देकर चार नामजत समेत 12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. युवक का इलाज चल रहा है.
NEWS SOURCE Credit : lalluram