Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » उत्तर प्रदेश » हापुड़ न्यूज़ कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा किसानों के प्रक्षेत्र पर फसलों का निरीक्षण किया गया।

हापुड़ न्यूज़ कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा किसानों के प्रक्षेत्र पर फसलों का निरीक्षण किया गया।

दिनाक:18/09/2024

रिपोर्ट by:गुलफाम सैफी संवाददाता हापुड़ 

हापुड़ न्यूज़ कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा किसानों के प्रक्षेत्र पर फसलों का निरीक्षण किया गया।

हापुड़ :कृषि विज्ञान केन्द्र,के द्वारा दिनांक18.09.2024 को ग्राम कनिया, अटूटा एवं उपैड़ा में किसानों के प्रक्षेत्र पर फसलों का निरीक्षण किया गया। जिसमें पाया गया कि गन्ना फसल में अगौला भेदक कीट एवं पोका बोईंग बीमारी का प्रकोप हुआ है। जिसके बचाव के लिए केन्द्र के प्रभारी अधिकारी डा० अरविन्द कुमार एवं डा० अशोक सिंह मृदा विशेषज्ञ ने गन्ना फसल में अगौला भेदक कीट की रोकथाम हेतु ट्राईको कार्ड (8 कार्ड प्रति एकड़) को पत्ती की निचली सतह पर शाम के समय लगाये एवं पोका बोईंग बीमारी हेतु तीन ग्राम प्रति लीटर की दर से कापर आक्सी क्लोराइड रसायन का छिड़काव करें।

साथ ही साथ धान फसल में तना छेदक कीट की रोकथाम हेतु फस्टेरा का बुरूकाव करें। आजकल वर्षा अधिक हो रही है खेत में पानी की निकासी की व्यवस्था भी करें। केन्द्र की महिला वैज्ञानिक डा० विनिता सिंह ने महिलाओं एवं बच्चों में हो रही मौसमी बीमारी की रोकथाम के बारें में बताया। भ्रमण के दौरान रोहित, हेमसिंह, ईश्वर शर्मा, सोमपाल, कुलदीप कुमार आदि कृषक उपस्थित रहे।

हापुड़ से स्टार भारत न्यूज़ 24 की रिपोर्ट।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket