Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » खेल » मैनुपरी नरसंहार:डिंपल यादव को घटना बताते हुए बिलख पड़ीं मां शारदा देवी; सांसद ने शिववीर के बच्चों को दुलारा

मैनुपरी नरसंहार:डिंपल यादव को घटना बताते हुए बिलख पड़ीं मां शारदा देवी; सांसद ने शिववीर के बच्चों को दुलारा

Mainpuri Murder Case News MP Dimple Yadav met the victim family after the mass murder

सांसद डिंपल यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मैनुपरी के किशनी क्षेत्र के गांव गोकुलपुर अरसारा में हुए सामूहिक हत्याकांड के बाद सोमवार को सांसद डिंपल यादव गांव पहुंचीं। उन्होंने मृतक की मां से घटना की जानकारी ली। घटना बताते हुए मां शारदा देवी बिलख पड़ीं। उन्हें सांस ने ढांढस बंधाया। इसके बाद मृतकों को भी श्रंद्घांजलि दी। साथ ही घायल डॉली के उपचार में मदद करने की बात कही।

शनिवार को किशनी के गांव गोकुलपुर अरसारा में शिववीर यादव ने अपने दो भाई, नव विवाहिता, बहनोई व भाई के दोस्त की फरसे से काटकर हत्या कर दी थी। बाद में खुद भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। शिववीर के हमले में पत्नी डॉली और मामी सुषमा गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। उनका इलाज चल रहा है।

घटना की जानकारी होने पर सोमवार को सांसद डिंपल यादव गोकुलपुर अरसारा पहुंचीं। उन्होंने गांव पहुंचकर मृतकों के पिता सुभाष और मां शारदा देवी से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। इस दौरान पिता सुभाष गुमसुम नजर आए तो वहीं मां बीच-बीच में रो पड़ती। सांसद ने उन्हें संबल देते हुए मदद का आश्वासन दिया। यहां उन्होंने सभी छह मृतकों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने घायल डॉली के बारे में जानकारी लेकर उसके उपचार में हर संभव मदद की बात कही। इसके बाद शिववीर के अनाथ हो चुके दोनों बच्चों को भी दुलारा। इसके बाद सांसद डिंपल यादव ने हविलिया चांदा पहुंचकर सुभाष के दामाद सौरभ को भी श्रद्धांजलि दी। यहां सौरभ की पत्नी प्रियंका को भी संबल दिया। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य, विधायक किशनी बृजेश कठेरिया, पूर्व विधायक राजकुमार यादव, पूर्व विधायक संध्या कठेरिया, पूर्व मंत्री तोताराम यादव, चेयरमैन प्रतिनिधि डैनी यादव मौजूद रहे।

Source link

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket