रिपोर्ट / नाज आलम ० सोर्स एक्स प्लेटफ़ॉर्म ०
उत्तराखंड हल्द्वानी : उत्तराखंड में हल्द्वानी-लालकुआं नेशनल हाईवे पर हल्दुचौड़ के पास देर रात हाथियों का झुंड़ अचानक जंगल से निकलकर रोड पर आ गया। जिसकी वजह से हाईवे पर दोनों तरफ यातायात काफी देर तक बाधित रहा। जिसकी वजह से लोगों में अफरातफरी मच गई। वहीं हाथी हाईवे पर बीच रोड में मौज-मस्ती करते रहे। इस दौरान हाईवे से गुजर रहे लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया है। गनीमत रही कि इस दौरान हाथियों ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। घटना की सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथियों के झुंड को वापस जंगल में भेज दिया।
( मैट्रो सीमेंट आर्टिकल, रेडीमेड दीवार, चेम्बर, पोल, गार्डेन बेंच, ट्री गार्ड इत्यादि बनाए जाते है – सम्पर्क सूत्र +91 9839713287, 9935597757 )
हाथियों को जंगल की ओर रवाना किया
हाथियों का झुंड टांडा जंगल से निकलकर गौला रेंज की ओर ग्रामीण इलाकों में पहुंच गया। झुंड के तीन हाथी हाईवे की रेलिंग को पार करते हुए निकल गए। वहीं 9 हाथी रेलिंग ऊंची होने के कारण उसे पार नहीं कर पाए और जंगल के किनारे खड़े होकर हाईवे की ओर देखने लगे। हाथियों के रोड पर आने से हाईवे पर ट्रैफिक प्रभावित रहा। इस घटना की सूचना वन विभाग को दी गई। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम ने हाथियों के झुंड को वापस जंगल की ओर रवाना कर दिया है।