हरियाणा में भीषण गर्मी के बाद बारिश ने लोगों को राहत दी थी, लेकिन अब बारिश के बाद लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि एकाएक सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। हफ्ते पहले तक जहां टमाटर 20 रुपए किलो प्रति किलो बिक रहे थे। वहीं अब टमाटर के दाम 80-90 रुपए प्रति किलो हो गए हैं। इतना ही नहीं बल्कि प्याज, आलू, भिंडी, गोभी और अन्य सब्जियों के दामों में भी 50 फीसदी तक का इजाफा हुआ है।
हरियाणा में टमाटर की कीमतों में उछाल आया है। दूसरे प्रांतों में हुई अधिक बारिश के कारण सब्जियों की आपूर्ति पर असर पड़ा है। हिमाचल, राजस्थान और महाराष्ट्र से आने वाली सब्जियां महंगी हो गई हैं। पिछले एक पखवाड़े से सब्जियों के दामों में फिर से उछाल आने लगा है। सब्जियां महंगी होने से गृहिणियों का रसोई का बजट बिगड़ गया है ।
NEWS SOURCE Credit : punjabkesari
Post Views: 45