Rinku Singh New Gods Plan tattoo: रिंकू सिंह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. आईपीएल से अपनी पहचान बनाने वाले रिंकू आज टीम इंडिया में फिनिशर का रोल अदा करते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में वो उनका जलवा दिखने वाला है. क्रिकेट के अलावा रिंकू को टैटू बनवाना बहुत पसंद है. बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले उन्होंने अपने बाएं हाथ पर एक खास टैटू बनवाया है, जिसका नाम ‘गॉड्स प्लान’ है. रिंकू ने इस टैटू के डिजाइन से जुड़ा एक खास राज भी उजागर किया है.
IPL 2023 से लाइफ-चेंजिंग मोमेंट
रिंकू सिंह की जिंदगी 2023 से बदली. इस साल हुए आईपीएल सीजन उनके लिए बेहद खास रहा. रिंकू सिंह ने पूरे सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए यादगार बल्लेबाजी की, लेकिन उनका असली लाइफ-चेंजिंग मोमेंट गुजरात टाइटंस के खिलाफ आया. जब रिंकू ने तेज गेंदबाज यश दयाल के एक ओवर में लगातार 5 छक्के ठोककर टीम को हारा हुआ मैच जिता दिया था. इस मैच के बाद उनका ‘गॉड्स प्लान’ डायलॉग काफी फेमस हो गया था.
रिंकू सिंह के टैटू का अनोखा डिजाइन और सीक्रेट
रिंकू सिंह ने अपने नए ‘गॉड्स प्लान’ टैटू में सूर्य की आकृति बनवाई है, जिससे किरणें निकल रही हैं. इस डिजाइन में उन्होंने उन सभी दिशाओं को चिन्हित किया है, जहां उन्होंने यश दयाल के खिलाफ सिक्स मारे थे. रिंकू ने बताया कि उन्होंने दो सिक्स कवर की दिशा में मारे थे, दो सिक्स सामने की दिशा में और एक अपने पैरों के पास मारा था.
इस टैटू के बारे में रिंकू सिंह ने खुलासा करते हुए कहा ‘सबको पता है कि मैं ‘गॉड्स प्लान’ बोलता हूं, यह काफी फेमस हो गया है. मैंने अब इसे अपने हाथ पर परमानेंट टैटू के रूप में बनवा लिया है. लोग मुझे इस नाम से भी जानते हैं. मैंने अपने टैटू में हर उस एरिया को दिखाया है जहां मैंने सिक्स लगाए थे.’
रातोंरात बने थे हीरो (Rinku Singh)
आईपीएल 2023 के सीजन में यश दयाल के खिलाफ लगातार पांच छक्के लगाने के बाद रिंकू सिंह रातों रात हीरो बन गए थे. इसके बाद उनकी किस्मत चमकी और उन्हें भारतीय टीम में डेब्यू करने का मौका मिला. टीम इंडिया में आने के बाद भी रिंकू ने अपने दमदार प्रदर्शन को जारी रखा है और अब वह टी20 टीम में भारतीय टीम के प्रमुख फिनिशर में से एक बन चुके हैं.
NEWS SOURCE Credit : lalluram