झारखंड के पाकुड़ के एक जंगल में 14 साल की लड़की गंगा पहाड़िन की हत्या मामले में पुलिस ने शनिवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नरेश पहाड़िया के रूप में की गई है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि शव के पास से बरामद मोबाइल की तकनीकी जांच रिपोर्ट के आधार पर नरेश पहाड़िया को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की पूछताछ से पता चला कि नरेश पहाड़िया मृतका का प्रेमी था और वह शादीशुदा था।
पत्नी को छोड़ने का बना रही थी दबाव
मृतका गंगा पहाड़िन प्रेमी नरेश पहाड़िया पर अपने पहले पत्नी को छोड़कर शादी का दबाव बना रही थी। इसी बात से तंग आकर नरेश ने योजना बना कर घटना के दिन मोबाइल से फोन कर गंगा को हटिया बुलाया। शाम को घर पहुंचाने के बहाने गांव के पास जंगल पर ले गया। जहां पहले से नरेश के दो साथी मौजूद थे। इसके बाद प्रेमिका गंगा पहाड़िन का गला दबाकर व चाकू से वार कर हत्या कर शव को घने जंगल में फेंक कर फरार हो गया। घटना में शामिल अन्य दो व्यक्ति की तलाश जारी है। जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। यह लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के करमपाड़ा गांव की घटना है।
16 सितंबर की शाम जंगल से बरामद हुआ था गंगा का शव
बता दें कि गंगा पहाड़िन का शव 16 सितंबर की शाम जंगल से बरामद हुआ था। इस मामले में मृतका के पिता जबरा पहाड़िया ने थाने में आवेदन देकर हत्या का मामला दर्ज कराया था। मृतका के पिता ने बताया था कि 10 सितंबर की सुबह वह अपनी पत्नी व बेटी के साथ पहाड़ पर बरबटी की खेती के लिए गए थे। 1030 बजे काम खत्म होने के बाद पत्नी घर के लिए निकली। बेटी ने कहा कि मैं अगली खेत को देखते हुए घर आऊंगी। शाम तक जब बेटी घर नहीं पहुंची तो पति-पत्नी दोनों पहाड़ों में जाकर खोजबीन की। मगर बेटी का कोई पता नहीं चला। 16 सितंबर को ग्रामीणों के माध्यम से जंगल में शव पड़े होने की सूचना मिली थी।