Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » उत्तर प्रदेश » पश्चिमी यूपी में सीजन का पहला कोहरा हापुड़,मेरठ में दृश्यता 50 मीटर तक गहरा कोहरा NH 9 से मुजफ्फरनगर-शामली में हाईवे पर थमी रफ्तार

पश्चिमी यूपी में सीजन का पहला कोहरा हापुड़,मेरठ में दृश्यता 50 मीटर तक गहरा कोहरा NH 9 से मुजफ्फरनगर-शामली में हाईवे पर थमी रफ्तार

दिनांक:13/11/2024

उत्तर प्रदेश न्यूज़ 

नवंबर के दो हफ्ते बीतने के बाद लोगों के सर्दी का इंतजार खत्म होता दिख रहा है। लंबे समय से सर्दी का इंतजार कर रहे लोगों का इंतजार लंबा नहीं होने वाला है। मौसम का मिजाज बदल रहा है। यूपी में सर्दी ने दस्तक दे दी है। दिल्ली-एनसीआर से सटे पश्चिम यूपी के कई इलाकों में बुधवार सुबह से घना कोहरा देखने को मिला है। पहले ही सुबह-शाम हल्की ठंड शुरू हो गई है। अब इसमें तेजी से इजाफा होने के संकेत मिले हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, कुछ दिनों में कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड शुरू हो जाएगी।

 

पश्चिमी यूपी में सीजन का पहला कोहरा, मेरठ में दृश्यता 50 मीटर, मुजफ्फरनगर-शामली में हाईवे पर थमी रफ्तारउत्तर प्रदेश में नवंबर के दूसरे सप्ताह में ही कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है।

लोग जब सोकर उठे तो घना कोहरा छाया हुआ था। कोहरे ने वाहनों की गति पर ब्रेक लगा दिया। हेडलाइट जलाने के बाद भी वाहन रेंग-रेंगकर चलते रहे। कोहरे की दृश्यता इतनी कम थी कि सामने 10 मीटर की दूरी पर भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। कई दिन से छा रही धुंध व कोहरे से यातायात प्रभावित हो गया। लंबी दूरी की ट्रेनें व बसें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। इससे हर कोई हलकान है।

कोहरे ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है। कोहरे के चलते सभी घरों में दुबकने को मजबूर हैं। भारी वाहनों के चालकों ने तो अपने वाहनों को सड़कों के किनारे बने होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट आदि पर खड़े कर दिए। हाईवे से गुजर रहे ट्रक ड्राइवर शाहरुख़ के अनुसार कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम है जिसके कारण ट्रक अंदाजें से चला रहे हैं, वही इस मौसम में ड्राइविंग के चैलेंज के बारे में पूछने पर ट्रक ड्राइवर ने कहा ये एक जंग है और जंग से लड़ना हमारा काम है। कोहरे की दृश्यता बढ़ने पर ही चालक वाहनों को लेकर रवाना हो सके।

स्टार भारत न्यूज़ 24 की रिपोर्ट (सोर्स ऑफ़ सोशल मडिया)

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket