दिनांक:08/12/2024
रिपोर्ट by: गुलफाम सैफी
जनपद हापुड़ में भारतीय किसान यूनियन (बाबा) ने बढ़ाया अपना कुनबा जिला अध्यक्ष ने कही किसानों की हित की बात।
हापुड़ में दिनांक 8/12/2024 भारतीय किसान यूनियन बाबा के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान वाहिद जी के निर्देश अनुसार भारतीय किसान यूनियन बाबा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहसिन उर्फ बबलू भैया द्वारा हापुड़ में नितिन जाटव को भारतीय किसान यूनियन बाबा का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया वह धर्मेंद्र जी को यूथ विंग जिला अध्यक्ष हापुड़ नियुक्त किया गया इस अवसर पर नितिन जी ने कहा कि मैं पिछले 9 वर्षों से समाज सेवा करता आ रहा हूं यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है जो मुझे भारतीय किसान यूनियन बाबा में जिला अध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी मिली मैं मेरे राष्ट्रीय अध्यक्ष से वादा करता हूं पिछले 9 वर्षों से की गई मेरी मेहनत वह जो भी पिछले 9 वर्षों में मैंने अपनी टीम को एकत्र किया है सबको भारतीय किसानों बाबा की शपथ दिलाऊंगा जैसे ही हाई कमान का आदेश होगा वह संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर हम सभी साथी गाजीपुर के लिए कूच करेंगे और वहां से विजय हासिल करके लौटेंगे इस शुभ अवसर पर धर्मेंद्र आशू कुमार पप्पू भाई धर्मेंद्र भाई भूरा उर्फ नदीम भाई अभिषेक भाई अमी चंद जी मोहम्मद शरीफ महेश भाई खालिद भाई जुबेर भाई वह अमित भाई सोनू भाई आदि कार्यकर्ताओं ने संगठन के मान सम्मान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई वह सभी भाइयों ने वादा किया कि हम भारतीय किसान यूनियन बाबा को मजबूत करने का काम करेंगे वह इस संगठन को भारत में नहीं पूरे विश्व में इस संगठन का परचम लहराएंगे भारतीय किसान यूनियन बाबा जिंदाबाद जय जवान जय किसान।
हापुड़ से स्टार भारत न्यूज़ 24 की रिपोर्ट।