जनपद हापुड़
दिनांक:08/12/2024
रिपोर्ट by: गुलफाम सैफी
भारत माता अभिनंदन संगठन के तत्वाधान में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित हुआ एक शाम मां भारती व भीमराव अंबेडकर के नाम।
हमारा देश है जिसको धरा का स्वर्ग कहते हैं राष्ट्रीय संगठन मंत्री वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार अशोक गोयल।
पिलखुवा भारत माता अभिनंदन संगठन जिला अम्बेडकरनगर इकाई द्वारा एक बार फिर वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार अशोक गोयल ( राष्ट्रीय संगठन मंत्री भारत माता अभिनंदन संगठन) की अध्यक्षता एवं कवि रामवृक्ष बहादुरपुरी (अध्यक्ष भारत माता अभिनंदन संगठन जिला अम्बेडकरनगर इकाई) के संचालन में विशाल अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन भारत रत्न डा.भीम राव अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रमाध्यक्ष कवि गोयल के शुभ संदेशों से हुआ और फिर कवि रमाशंकर चतुर्वेदी आनन्द के सुंदर मां सरस्वती वंदना से कार्यक्रम को आगे गति प्रदान किया गया।मंच संचालक के रूप में कवि रामवृक्ष बहादुरपुरी ने सभी साहित्यकारों के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जिसमें देश भक्ति से ओत-प्रोत एक से बढ़कर एक रचनाएं पढ़े गए। देश के विभिन्न प्रांतों से कवि, कवयित्रियों ने अपने-अपने रचनाओं से देश को एक सूत्र में बांध कर एक साथ मिलकर देश की सेवा में समर्पित होने को प्रेरित किया। सम्मेलन में भाग लेने वाले साहित्यकार इस प्रकार हैं :वरिष्ठ कवयित्री बीना गोयल प्रदेश प्रभारीभारत माता अभिनंदन संगठन,डा. पी. सी. कौंडल, मंडी हिमाचल प्रदेश,सुनीलानन्द जयपुर राजस्थान,डा.मंजू बाला उधमपुर झारखण्ड ,श्रीपाल शर्मा ‘ईदरीशपुरी’ बागपत उ०प्र०,विनोद कुमार शर्मा आनन्द अलवर राजस्थान ,विजयव्रत कंठ समस्तीपुर बिहार ,सुनीता छाबड़ा गाजियाबाद उत्तर प्रदेश सुमित मानधना गौरव सूरत ,रमाशंकर चतुर्वेदी आनन्द झांसी उत्तर प्रदेश ,नीतू रानी पूर्णिया बिहार डॉ. सुशीला जोशी कोटा राजस्थान, सुरेन्द्र मिश्रा, सुंदरनगर हिमाचल प्रदेश आदि।
हापुड़ से स्टार भारत न्यूज़ 24 की रिपोर्ट।