दिनांक:26/12/2024
रिपोर्ट by: शराफत सैफी
जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में जेएमएस खेल चेतना मेला 2024 प्रतियोगिता का दूसरे दिन समापन कराया गया। यह खेल चेतन मेला 24 और 25 दिसंबर में हुआ। जिसमें बास्केटबॉल, वॉलीबॉल फुटबॉल, एथलेटिक्स, कबड्डी और खो-खो की प्रतियोगिता कराई गई। कार्यक्रम में ज़िला अध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा दीपक भाटी, राष्ट्रीय खिलाड़ी सचिन भाटी, दीपक त्यागी, बेसिक शिक्षा विभाग के मण्डल महा मंत्री सतेंद्र शीशोदिया, ब्लॉक अध्यक्ष चंद्र करण सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक मनप्रीत खेरा अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। स्पर्धा में लगभग 15 स्कूलो के लगभग 200 से ज्यादा खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया। दीपक भाटी ने फीता काटकर खिलाड़ियों से रुबरू हुए। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में खिलाड़ी के लिए खेल भावना का स्थान सर्वोपरि होता है। खेल के द्वारा खिलाड़ियों का सर्वांगीण विकास होता है। खेल से शरीर स्वस्थ होने के साथ स्वस्थ मन का विकास होता है।जेएमएस के खेल निदेशक दीपांशु ने बताया कि बास्केटबॉल बालक वर्ग में जेएमएस अकैडमी विजेता और बालेराम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर मेरठ उपविजेता रही तथा बालिका वर्ग में जेएमएस अकैडमी विजेता और बालेराम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर मेरठ उपविजेता रही। फुटबॉल बालक वर्ग में जेएमएस अकैडमी प्रथम तथा जेएमएस वर्ल्ड स्कूल द्वितीय स्थान पर रहा। ज़िला व्यायाम शिक्षक मनप्रीत खैरा द्वारा सभी बच्चों को ट्रॉफी मेडल वह प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में निर्णायक के रूप में अंकुर, अमित प्रताप, गीता त्यागी, आँचल, विक्रांत, शुभम, अंकुश बेगल, सोनिका, दीक्षांत, चाँदनी नेगी आदि लोगों का सहयोग रहा।
हापुड़ से स्टार भारत न्यूज़ 24 की रिपोर्ट।