दिनांक:28/12/2024
रिपोर्ट by: सुफियान खान
जनपद सीतापुर (यूपी)
सीतापुर हरगाँव वन क्षेत्र मे गन्ना छील रहे किसान पर खूंखार जानवर का हमला घायल किसान बता रहा बाघ ।
यूपी के सीतापुर जिले मे महोली वन क्षेत्र मे जहाँ बाघ की दहशत कम नहीं हो पाई थी वही पड़ोस मे हरगाँव वन क्षेत्र कोतवाली देहात पिपरीकला गांव में खेत मे गन्ना छील रहे किसान शिवकुमार पर खूंखार जानवर ने अचानक हमला कर दिया साथ मे गन्ना छील रहे परिजनों ने शोर मचाते हुए उस खूंखार जानवर को गन्ना लेकर दौड़ाया तब वह जानवर भाग खड़ा हुआ शिवकुमार एवं उसके परिजन उस खूंखार जानवर को बाघ होना बता रहे हैं वही क्षेत्र मे बाघ की दहशत से हड़कंप मच हुआ है क्षेत्र के भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गये ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग गांव में पहले भी पगचिन्ह देख चुके हैं।आपको बता दें कि शिव कुमार का पिपरीकला गांव के दक्षिण करीब एक किलोमीटर दूर पिरई नदी के करीब खेत है।
सीतापुर से स्टार भारत न्यूज़ 24 की रिपोर्ट।