दिनांक:07/01/2025
रिपोर्ट by: शराफत सैफी
JMS group of institutions Hapur की BBA अंतिम वर्ष की छात्रा हिमानी सिंह खण्डारी ने बॉक्सिंग चैंपियनशिप में किया नाम रोशन। वर्ष 2023 में CCS Meerut में गोल्ड मेडल एवं वर्ष 2024 में सिल्वर मेडल जीतकर संस्थान का किया नाम रोशन ।
जे.एम.एस. ग्रुप हापुड़ की होनहार छात्रा हिमानी खण्डारी ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में बॉक्सिंग चैंपियनशिप में वर्ष 2023 में गोल्ड मेडल एवं वर्ष 2024 में सिल्वर मेडल जीतने पर जे.एम.एस ग्रुप के माननीय प्रबंध निदेशक डॉक्टर आयुष सिंघल एवं डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर डॉ० सुभाष गौतम ने हिमानी खण्डारी का प्रतीक चिन्ह एवं शाल देकर संस्थान में भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ० आयुष सिंघल ने कहा कि जे.एम.एस. ग्रुप शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलों से जुड़ी हुई सभी गतिविधियों एवं प्रतियोगिता को अपनी प्राथमिकता मानता है। आज जे.एम.एस स्पोर्ट्स एकेडमी हापुड़ JMS world School Hapur एवं जे.एम.एस ग्रुप का नाम छात्र एवं छात्राऐ अपने खिलाड़ी वाले हुनर के साथ अपनी प्रतिभाओं का बेहतर प्रदर्शन करते हुए देश के कोने-कोने में फैला रहे हैं।
इस अवसर पर JMS group के टीम मैनेजर अमित सिद्धू ने विस्तार पूर्वक छात्र हिमानी सिंह खण्डारी की बॉक्सिंग चैंपियनशिप की उपलब्धियों को साझा करते हुए बताया कि दिल्ली स्टेट 2021 में गोल्ड मेडल दिल्ली स्टेट 2022 में गोल्ड मेडल दिल्ली स्टेट 2023 में गोल्ड मेडल सोनीपत में वर्ष 2021 में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करते हुए भोपाल में वर्ष 2022 में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करते हुए उड़ीसा के सी.आई.एस.एफ ट्रायल मैच में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए दिल्ली ओलंपिक कॉम्पिटिशन वर्ष 2023 में अपनी खेल प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करके सिल्वर मेडल का खिताब अपने नाम किया। हिमानी सिंह की अकादमिक एवं खेल प्रतिभा की संस्थान के डीन प्राचार्य सभी विभागाध्यक्षो प्राध्यापकों एवं स्टाफ सदस्यों ने प्रशंसा करते हुए सराहना की।
संस्थान के माननीय मैनेजमेंट ने हिमानी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभाशीष आशीर्वाद देते हुए कहा की भविष्य में भी संस्थान अपने छात्र-छात्राओं को खेल के प्रति जागरूक करने एवं सभी समुचित सुविधाएं मुहैया कराने के लिए वचनबद्ध है।
हापुड़ से स्टार भारत न्यूज़ 24 की रिपोर्ट।