Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » Uttar pradesh » हापुड़ के कोतवाली पिलखुवा पुलिस ने वाहन चोरी का खुलासा करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया है।

हापुड़ के कोतवाली पिलखुवा पुलिस ने वाहन चोरी का खुलासा करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया है।

दिनांक:20/02/2025

रिपोर्ट by: इस्तेकार चौधरी

जनपद हापुड़ (पिलखुवा)

पिलखुवा पुलिस ने बाईक चोर को भेजा जेल हापुड़ के कोतवाली पिलखुवा पुलिस ने वाहन चोरी का खुलासा करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया है। 

 

चोर के कब्जे से चोरी की बाइक और एक चाकू बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि मंगलवार की देर रात को पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे।

सूचना मिली की एक वाहन चोर चोरी की बाइक बेचने के लिए रामलीला ग्राउंड पर आ रहा है।सूचना के आधार पर रामलीला ग्राउंड पर वाहनों की चेकिंग करना शुरू कर दिया। एक बाइक सवार को रोकने का इशारा किया तो पुलिस को देखकर बाइक लेकर भागने लगा।घेरा बंदी कर रोक लिया और बाइक से संबंधित दस्तावेजों को दिखाने की बात की तो आरोपी घबराने लगा। जिसके बाद हिरासत में लेकर कोतवाली आ गए।

पकड़ा गया आरोपी क्षेत्र के मोहल्ला खटीकान निवासी आदित्य उर्फ हैप्पी है। पुलिस पूछताछ में बताया कि एक बैंक के बाहर से बाइक चोरी की थी।

जिसको सस्ते दामों पर बेचने के लिए जा रहा था। पूर्व में भी बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि आरोपी आदित्य उर्फ हैप्पी से चोरी की बाइक और एक चाकू बरामद किया है। उसके खिलाफ बाइक चोरी के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।

हापुड़ से स्टार भारत न्यूज़ 24 की रिपोर्ट।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket