Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Search
Close this search box.
Home » Uncategorized » पटना बिहार : ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा, पुलिस भी रह गई दंग, बिहार के नवादा में हुआ खुलासा।

पटना बिहार : ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा, पुलिस भी रह गई दंग, बिहार के नवादा में हुआ खुलासा।

रिपोर्ट – नाज आलम

 

पटना बिहार : नवादा ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब’….स्पेशल ऑफर, महिला को प्रेग्नेंट कर दिया तो 15 लाख, विफल रहे तो 5 लाख का मेहनताना।
मस्ती के साथ कमाई भी, पार्ट टाइम जॉब ऑफर मे फंसे सैंकड़ो युवा

बिहार के नवादा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने आम लोगों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन को भी बुरी तरह से परेशान किया है। आपराधिक प्रवृत्ति के कुछ लोगों ने रोजगार देने का एक ऐसा ऑफर जारी कर दिया जो सुनने में बहुत अजीब है, लेकिन फिर भी बेरोजगार युवा उसके चंगुल में फंस गए। इस ऑफर के पीछे साइबर अपराधियों का हाथ था। अब पुलिस ने इस मामले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुरम्भा गांव में छापामारी कर शत्रुघ्न कुमार, राजेश कुमार, प्रभात कुमार वर्मा, कवि प्रसाद, गोपाल दास, अनिल कुमार, अजय कुमार और लक्ष्मण सहित आठ साइबर अपराधियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी मुख्यालय डीएसपी कल्याण आनंद ने पत्रकारों को प्रेसवार्ता कर दी है।

एपेक्स इंटरप्राइजे़ज मोदीपुरम मेरठ - 9454253059

एपेक्स इंटरप्राइजे़ज मोदीपुरम मेरठ – रेडीमेड वॉल बाउंड्री, सीमेंट बेंच, चेंबर, इंटरलॉकिंग ईंट, डिवाइडर, पोल, सीमेंट जाली, सर्विस दिल्ली, यूपी, हरियाणा, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, पंजाब, सम्पर्क सूत्र – 9454253058, 9935597757

 

ऑफ़र का नाम रखा “ऑल इंडिया प्रेगनेंट जॉब” 

मुख्यालय डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ‘ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब’ के नाम पर आम लोगों से पैसों की ठगी करते थे। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि वे ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब (बेबी बर्थ सर्विस) के नाम पर भोले-भोले लोगों को मोबाइल फोन द्वारा संपर्क करते थे। फिर कहते थे कि जिन महिलाओं को बच्चे नहीं होते हैं, उन महिलाओं को प्रेग्नेंट करना है और इसके बदले में आपको पैसे दिए जाएंगे। अगर महिलाएं प्रेग्नेंट हो गईं तो 13 लाख रुपये देने का झूठा वादा करते थे। अगर प्रेग्नेंट नहीं हुईं तो पांच लाख रुपये देने का झूठा वादा करते थे।
एैसे एैंठते थे रुपए ।

गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को आगे बताया कि जब कोई व्यक्ति इस काम के लिए तैयार हो जाता था तो सबसे पहले उससे रजिस्ट्रेशन के नाम पर 799 रुपये लिए जाते थे। फिर उससे सिक्योरिटी फीस के नाम पर 5-20 हजार रुपये तक की ठगी कर ली जाती थी। पुलिस ने गिरफ्तार सभी आठ अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार लोगो में शत्रुघ्न कुमार, राजेश कुमार, प्रभात कुमार वर्मा, कवि प्रसाद, गोपाल दास, अनिल कुमार, अजय कुमार और लक्ष्मण कुमार शामिल हैं।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

हापुड़ के लिए गर्व की बात हापुड़ की बेटी बनी हरियाणा में जज किया पूरे जनपद का नाम रोशन

दिनांक:16/10/2024 रिपोर्ट by: शराफत सैफी  हापुड़ की बेटी बनी हरियाणा की जज एक बार फिर हापुड़ की बेटी दृष्टी मारवाह

Live Cricket