Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Search
Close this search box.
Home » उत्तर प्रदेश » J.M.S. B.A., B.Com and B.Sc. students of Group of Institutions, Hapur, have secured the J.M.S. Honorable management of the group honored the meritorious students.

J.M.S. B.A., B.Com and B.Sc. students of Group of Institutions, Hapur, have secured the J.M.S. Honorable management of the group honored the meritorious students.

रिपोर्ट by: शराफत सैफी 

जनपद हापुड़ 

जे.एम.एस. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स, हापुड़ के बी०ए०, बी.कॉम० एवं बी०एस०सी० के छात्र-छात्राओं ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा जारी परीक्षा परिणामो के आधार पर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर जे.एम.एस. ग्रुप के माननीय मैनेजमेंट ने किया मेरिटोरियस छात्र-छात्राओ को सम्मानित।
हापुड़ जे.एम.ए ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स में अध्यनरत बी०ए०, बी.कॉम० एवं बी०एस०सी० विभाग के छात्र-छात्राओं ने हापुड़ जनपद में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा विषम एवं सम सेमेस्टर 2023-24 के परीक्षा परिणाम के आधार पर एकेडेमिक्स में अपना रुतबा कायम करते हुए संस्थान एवं अपने जनपद का नाम रोशन किया है। परीक्षा परिणामो की इस उपलब्धि पर अपार हर्ष जाहिर करते हुए संस्थान के माननीय मैनेजमेंट डॉ आयुष सिंघल, मैनेजिंग डायरेक्टर, डॉ रोहन सिंघल, सचिव, प्रोफेसर डॉ सुभाष गौतम, महानिदेशक तथा श्रीमती शहवार- बी०ए० प्रोग्राम हेड, स्वाति रावत, बी.कॉम० प्रोग्राम हेड, रामकिशोर सिंह व महेश त्यागी, बी०एस०सी० प्रोग्राम हेड ने अपने सभी प्राध्यापकों के साथ संस्थान में मेरिटोरियस छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिवावको का भव्य स्वागत एवं सम्मान किया। यह जानकारी देते हुए संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ आयुष सिंघल ने बताया कि बी०ए० प्रथम वर्ष की छात्रा पूजा सैनी ने सर्वाधिक अंक (78.33%) प्राप्त कर प्रथम स्थान पाकर विभाग व संस्थान का नाम रोशन किया है। इसी क्रम में बी०ए० प्रथम वर्ष के छात्रा मुस्कान रानी ने (76.31%) अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं बी०ए० प्रथम वर्ष की छात्रा अनुष्का शर्मा ने (75.58%) अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया और बी०ए० द्वितीय वर्ष की छात्रा सिफा फातिमा (79.92%) अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, बी०ए० द्वितीय वर्ष की छात्रा शरीबा (74.91%) अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं बी०ए० द्वितीय वर्ष की छात्रा आयुषी सिंह (73.84%) अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया व विभाग का नाम रोशन किया है। बी०ए० विभाग की प्रोग्राम हैड श्रीमती शहवार ने जानकारी देते हुए कहा कि विभाग ने एकेडेमिक्स में एक अलग पहचान बना दी है।
बी.कॉम० प्रथम वर्ष की छात्रा शफ़ीआ फैसल ने सर्वाधिक अंक (75.50%) प्राप्त कर प्रथम स्थान पाकर विभाग व संस्थान का नाम रोशन किया है। इसी क्रम में बी.कॉम० प्रथम वर्ष की छात्रा गीतांजलि गोयल ने (71.50%) अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं बी.कॉम० प्रथम वर्ष की छात्रा दिया कसाना ने (70.50%) अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया और बी.कॉम० द्वितीय वर्ष की छात्रा निशि त्यागी ने (75.25%) अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं बी.कॉम० द्वितीय वर्ष के छात्र निशांत बाना ने (72.75%) द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं बी.कॉम० द्वितीय वर्ष की छात्रा विशाखा भाटी (72.40%) अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया व विभाग का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर कॉमर्स विभाग की प्रोग्राम हैड स्वाति रावत ने सभी मेरिटोरियस छात्र-छात्राओ का विभाग की तरफ से उत्साहवर्धन किया।
बी०एस०सी० प्रथम वर्ष की छात्रा निदा अहमद ने सर्वाधिक अंक (80.81%) प्राप्त कर प्रथम स्थान पाकर विभाग व संस्थान का नाम रोशन किया है। इसी क्रम में बी०एस०सी० प्रथम वर्ष की छात्रा ख़ुशी ने (77.40%) अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं बी०एस०सी० प्रथम वर्ष की छात्रा योगिता ने (73%) अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया व विभाग का नाम रोशन किया है और बी०एस०सी० द्वितीय वर्ष की छात्रा ख़ुशी बाना ने (75.94%) अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं बी०एस०सी० द्वितीय वर्ष के छात्रा इल्मा (74.81%) द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं बी०एस०सी० द्वितीय वर्ष की छात्रा विधि (72.38%) अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया व विभाग का नाम रोशन किया है। प्राचार्य डॉ धीरज सैनी व प्रोग्राम हैड रामकिशोर सिंह एवं महेश त्यागी ने बी०एस०सी० विभाग के छात्र-छात्राओ की उपलब्धियों की भूरी भूरी प्रशंसा की।
संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ० आयुष सिंघल ने अपने व्याख्यान में बी०ए०, बी.कॉम० एवं बी०एस०सी० के छात्र-छात्राओं को अपनी ऐकडेमिक उपलब्धि दर्ज कराने पर हार्दिक शुभकामनाये देते हुए उपरोक्त सभी प्रोग्राम्स के मेरिटोरियस प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि, प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह नवाजते हुए आशीष आशीर्वाद दिया।
संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ आयुष सिंघल ने अपने व्याख्यान में छात्र-छात्राओ के उत्साहवर्धन के साथ-साथ उनके अभिवावको को संस्थान में आने पर हार्दिक बधाई दी।
संस्थान के महानिदेशक प्रोफेसर डॉ सुभाष गौतम ने जे एम एस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स की गुणवत्ता पूर्ण, अनुशासनात्मक एवं संस्कारपूर्ण शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्थान के माननीय मैनेजमेंट ने हापुड़ जनपद के जे एम एस ग्रुप के टॉपर्स को चेक, ट्रॉफी, मैडल, प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर पूर्व वर्षो की भाँति उनके अभिवावको के समक्ष सम्मान देकर बड़ी पहल करते हुए मेरिटोरियस छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया है तथा लाखो रुपए/- की प्रोत्साहन राशि भी मेरिटोरियस छात्र-छात्राओं को संस्थान ने प्रदान की है।
अवार्ड सेरेमनी के अंत में संस्थान के महानिदेशक ने सभी अभिवावको का आभार प्रकट किया तथा बी०ए०, बी.कॉम० एवं बी०एस०सी० विभाग के विभागाध्यक्षों एवं प्राध्यापकों को उत्तम परीक्षा परिणाम के लिए हार्दिक बधाईया दी और कहा कि सभी प्राध्यापकों का 90% से 100% तक व्यक्तिगत परीक्षा परिणाम छात्र-छात्राओं के आने वाले उज्जवल भविष्य के लिए वरदान के रूप में साबित होगा।
संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ आयुष सिंघल ने सभी अभिवावको को समुचित जलपान की व्यवस्था कराते हुए भविष्य में भी छात्र-छात्राओ का उत्साह वर्धन करने के लिए संस्थान में समय समय पर आने की अपील की। अवार्ड सेरेमनी का सफल संचालन संस्थान की प्राध्यापिका तान्या शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।अवार्ड सेरेमनी को सफल बनाने में जे.एम.एस. ग्रुप के प्राचार्य, सम्बंधित विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकों, आई.टी. हैड एवं प्रशासनिक अधिकारी का भरपूर योगदान रहा।

हापुड़ से स्टार भारत न्यूज़ 24 की रिपोर्ट (सोर्स ऑफ़ जेएमएस कॉलेज)

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket