दिनांक:26/12/2024
रिपोर्ट by: मुजम्मिल खान सूरी
जनपद बिजनौर
जिला बिजनौर से बड़ी खबर आदिल नामक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। ग्राम सीरवासुचंद निवासी फिरोजा खातून उर्फ सोफिया का 2007 में तलाक हो गया था उसका पति नाजिम अहमद लखनऊ में एक कॉलेज में लेक्चर है फिरोजा खातून एक पुत्र व दो पुत्रियों को लेकर अपने पिता के घर ग्राम सीरवासुचंद आ गई थी और वहीं रहकर उसने तीनों बच्चों की परवरिश की मृतक युवक आदिल 22 वर्ष को बीएससी कराई कुछ दिनों से आदिल मां और बहन की स्थिति को देखकर मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था अप्रैल 2024 में भी वह काशीपुर में एक रेस्टोरेंट में काम कर रहा था काम करते हुए वह गायब हो गया था और रेलवे स्टेशन पर गंभीर अवस्था में मिला था तब इसका इलाज कराया गया ।मानसिक स्थिति ठीक होने पर दोबारा मां फिरोजा खातून ने इसे मुंबई काम करने के लिए भेज दिया था आदिल ने दुकान में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मुंबई से उसका शव आज सुबह ग्राम सीरवासुचंद पहुंचा जहां उसे 3:00 बजे सुपुर्द खाक कर दिया गया। बिजनौर से मुजम्मिल खान सूरी की रिपोर्ट स्टार भारत न्यूज़ 24
बिजनौर से स्टार भारत न्यूज़ 24 की रिपोर्ट।