दिनाक:20/11/2023
रिपोर्ट by: शराफत सैफी
लखनऊ– छठ महापर्व का आज होगा समापन,थोड़ी देर में उगते सूर्य को दिया जाएगा अर्ध्य, व्रती महिलाएं तोड़ेंगी अपना निर्जला व्रत,नदी, तालाबों व घाटों किनारे श्रद्धालुओं की भीड़,भगवान सूर्य व छठी मइया की होती है पूजा,पुलिस के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम ,भारी संख्या में महिलाएं पहुंचकर कर रहीं पूजा अर्चना,पूजा से पहले छठ स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन.
लखनऊ– बसपा अध्यक्ष मायावती का राजस्थान दौरा आज,झुनझुन जिले में चुनावी जनसभा करेंगी मायावती,पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में करेंगी संबोधित.
अलीगढ़– अनियंत्रिक ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा,बाइक सवार महिला की मौके पर हुई मौत,आक्रोशित परिजनों,ग्रामीणों ने सड़क जाम की,पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया, महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,कोतवाली इग्लास की अलीगढ़ मथुरा रोड का मामला।
महराजगंज– सड़क किनारे रखे ईंटों से टकराई बाइक,सड़क हादसे में बाइक सवार की हुई मौत, पुलिस ने घायल को सीएचसी में कराया भर्ती, डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित किया,पुलिस में शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, बृजमनगंज थाना क्षेत्र के कोल्हुई मार्ग की घटना.
कुशीनगर– सामान लदा हुआ ट्रक सड़क पर पलटा,चीनी की बोरी में छुपाकर ले जा रहे थे कफ सिरप, पुलिस ने वाहन और सामान को अपने कब्जे में लिया, सामान के कागजात की तलाश में जुटे ड्रग इंस्पेक्टर, ड्राइवर नहीं दिखा सका सिरप के जुरूरी कागज ,दिल्ली से त्रिपुरा के अगरतला जा रहा था ट्रक, तुर्कपट्टी थाना अंतर्गत मधुरियां पुलिस चौकी की घटना.
वाराणसी– काशी में धूम-धाम से मनाया जा रहा महापर्व छठ,काशी के घाटों पर भारी संख्या उमड़े श्रद्धालु,उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगी छठ व्रती महिलाएं, छठ महापर्व को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल, घाटों पर भीड़ लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम,सभी घाटों पर भारी संख्या पुलिस फोर्स मौजूद, एनडीआरएफ और जल पुलिस भी घाटों पर मुस्तैद.
बलरामपुर– पुलिस अधीक्षक ने दो थानाध्यक्षों को किया लाइन हाजिर,कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लिया जरूरी एक्शन,थानाध्यक्ष महाराजगंज तराई रिंकी गुप्ता लाइन हाजिर,थानाध्यक्ष हर्रैया दुर्विजय को भी किया गया लाइन हाजिर.
कुशीनगर– सभासद प्रतिनिधि कमलेश शर्मा को मारा चाकू गंभीर रूप से घायल कमलेश गोरखपुर रेफर, आरोपी परवेश शर्मा गांव का ही निवासी, चुनावी रंजिश के चलते दिया घटना को अंजाम,मामले की जांच पड़ताल में जुटी इलाकाई पुलिस, कसया थाना क्षेत्र के दीघवा खुर्द का मामला.
फिरोजाबाद – नहीं थम रहा है हर्ष फायरिंग का सिलसिला,शादी समारोह में 18 वर्षीय युवक बना शिकार,उपचार के लिए सरकारी ट्रॉमा सेंटर लाया गया,मामले में आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस, थाना रामगढ़ के गांव चनोरा का मामला.
आगरा – मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में संघर्ष, शादी समारोह में खाने को लेकर हुआ विवाद, दोनों पक्षों में जमकर हुई मारपीट, चले लाठी डंडे,मारपीट में महिला समेत 6 लोग हुए घायल,पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भेजा,थाना शमशाबाद के नयाबास रोड का मामला.
रायबरेली– पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का रायबरेली दौरा आज,दोपहर 12.30 बजे आईटीआई गेट हाउस कोविंद,शिवाजी नगर स्थित आवास जायेगें रामनाथ कोविंद,3.30 बजे राजभवन लखनऊ के लिए करेंगे प्रस्थान.
बदायूं – आज होगी किसान मजदूर महापंचायत,समस्याओं का समाधान न होने पर हो रहा आयोजन, बिसौली नगर के रामलीला मैदान में होगी महापंचायत.
उत्तरकाशी – सिलक्यारा सुरंग हादसे में फंसे 41 मजदूरों का मामला,जिंदगी बचाने के लिए अब रोबोट की ली जाएगी मदद, रोबोट सुरंग के अंदर दूसरी तरफ भेजा जाएगा ,मलबे के ऊपर बची जगह से दूसरी तरफ जाएगा,रोबोट के जरिए पाइप डालने,संभावनाएं तलाशी जाएंगी, सचिव आपदा प्रबंधन डॉ.रंजीत सिन्हा ने दी जानकारी.
देहरादून– राजपुर रोड पर रिलायंस ज्वैल्स शोरूम में डकैती का मामला, बदमाश बस और ट्रेन से अगले ही दिन पहुंच गए थे बिहार, बिहार में दोनों ने कपड़े और पहचानपत्र विशाल को दे दिए थे, विशाल ने जानकारी पुलिस को पूछताछ के दौरान दी, इसके आधार पर पुलिस कर रही है अब मामले की जांच.
कोटद्वार– लैंसडौन तहसील में पिछले 7 माह से नहीं है तहसीलदार,तहसीलदार की स्थायी नियुक्ति नहीं होने से दिक्कत,लोगों के दाखिला खारिज समेत कई मामले पड़े हैं लंबित, जनप्रतिनिधियों ने स्थायी तहसीलदार की तैनाती की मांग की, तहसील के तहसीलदार का स्थानांतरण होने के बाद रिक्त।
स्टार भारत न्यूज़ 24 की खास खबरें।