Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » भारत » Sansad Danish Ali अपमान नहीं भूले दानिश अली गले में तख्ती डाल और काले कपड़े पहनकर पहुंचे संसद वीडियो हुआ वायरल

Sansad Danish Ali अपमान नहीं भूले दानिश अली गले में तख्ती डाल और काले कपड़े पहनकर पहुंचे संसद वीडियो हुआ वायरल

दिनांक:04/12/2023

रिपोर्ट by: शराफत सैफी 

नई दिल्ली 

अपमान नहीं भूले दानिश अली, गले में तख्ती डाल और काले कपड़े पहनकर पहुंचे संसद वीडियो हुआ वायरल 

बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सांसद दानिश अली मानसून सत्र में हुए अपमान को नहीं भूले हैं। शीतकालीन सत्र के पहले दिन वह गले में तख्तियां लटकाकर लोकसभा में पहुंचे, जिस पर हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही शुरू होने के करीब 10 मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में बसपा नेता कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मालूम हो कि संसद के विशेष सत्र में लोकसभा में चंद्रयान-3 की सफलता और अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की उपलब्धियां विषय पर चर्चा हो रही थी। इसी दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू कराया, उसी समय दानिश अली अपने स्थान पर खड़े हो गए और बिधूड़ी की टिप्पणी से जुड़ा विषय उठाने का प्रयास करने लगे। बिधूड़ी ने दानिश अली के खिलाफ मानसून सत्र के आखिरी दिन 21 सितंबर को यह टिप्पणी की थी। अली यह कहते सुने गए कि पिछले सत्र में सदन को शर्मसार किया गया है। उन्होंने गले में 2 तख्तियां लटका रखी थीं जिन पर ‘सांसद का अपमान, संसद का अपमान है’ और ‘पनिश बिधूड़ी, सेव डेमोक्रेसी’ (बिधूड़ी को दंडित करिए, लोकतंत्र बचाइए) लिखा हुआ था।

 

तख्तियां लटकाकर सदन में आने की इजाजत नहीं ओम बिरला

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने अली के तख्तियां लटकाकर सदन में पहुंचने को लेकर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, ‘दानिश अली जी तख्तियां लटकाकर आए हैं जो गलत है। उन्हें ये हटाना चाहिए।’ इस पर बिरला ने दानिश अली से कहा कि वह सदन से बाहर चले जाएं क्योंकि सदन में प्लेकार्ड नहीं चलेंगे। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘मैं सभी सदस्यों से आग्रह करता हूं कि संसद के इस भवन के अंदर प्लेकार्ड लेकर आना नियमों के खिलाफ है। मैं आपसे अपील करता हूं कि आप सदन से बाहर चले जाएं। सदन से अपेक्षा करता हूं कि हम नए सत्र में नए अनुभव से शुरुआत करें। सदन में प्लेकार्ड नहीं चलेगा।’ सदन में नोकझोंक और हंगामा जारी रहने पर ओम बिरला ने दोपहर करीब 11 बजकर 10 मिनट पर कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

स्टार भारत न्यूज़ 24 की खास रिपोर्ट।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket