Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » दुनिया » पेरिस फ़्रांस – सौ अरब डॉलर की सम्पत्ति अर्जित करने वाली फ़्रांसीसी कॉस्मेटिक ब्रांड लोरियल की उत्तराधिकारी बनी पहली महिला।

पेरिस फ़्रांस – सौ अरब डॉलर की सम्पत्ति अर्जित करने वाली फ़्रांसीसी कॉस्मेटिक ब्रांड लोरियल की उत्तराधिकारी बनी पहली महिला।

रिपोर्ट – नाज आलम ( सोर्स ब्लूमबर्ग बिलिनियर्स इंडेक्स)

 

पेरिस फ़्रांस :

मशहूर कॉस्मेटिक ब्रांड लोरियल की उत्तराधिकारी फ्रैंकोइस बेटेनकोर्ट मेयर्स 100 अरब डॉलर की संपत्ति अर्जित करने वाली दुनिया की पहली महिला बन गई हैं। 

फ़्रांस की इस सौंदर्य प्रसाधन कंपनी की स्थापना फ़्रैंकोइस बेटनेकोर्ट के दादा ने की थी, कंपनी के शेयर की क़ीमतों में हाल के दिनों में अच्छा ख़ासा उछाल देखा गया है।दुनिया में सबसे अमीर लोगों की रैंकिंग के अनुसार वो दुनिया की 12वीं सबसे अमीर व्यक्ति हो गई हैं, बीते गुरुवार को लोरियल के शेयरों में पेरिस में रिकॉर्ड उछाल आया, महामारी के बाद कंपनी की बिक्री में भी सबसे अधिक वृद्धि हुई है।

लोरियल की उत्तराधिकारी  फ्रैकोइस बेटेनकोर्ट मेयर्स की फ़ोटो।

ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, 70 साल की बेटेनकोर्ट मेयर्स की कुल संपत्ति 100 अरब के पार हो गयी है, हालांकि वो फ़्रांसीसी कारोबारी बर्नार्ड अरनॉल्ट की कुल संपत्ति 179 अरब डॉलर से अभी भी काफ़ी दूर हैं।

अरनॉल्ट दुनिया के सबसे बड़े लक्ज़री ग्रुप एलवीएमएच के संस्थापक हैं. इस कंपनी के पोर्टफ़ोलियों में फेंडी और लुई विट्टॉन जैसे मशहूर ब्रांड शुमार हैं।

एपेक्स इंटरप्राइजे़ज मोदीपुरम मेरठ - 9454253059

एपेक्स इंटरप्राइजे़ज मोदीपुरम मेरठ – रेडीमेड वॉल बाउंड्री, सीमेंट बेंच, चेंबर, पोल, ट्रीगार्ड, इंटरलॉकिंग, ईंट, डिवाइडर, सर्विस दिल्ली, यूपी, बिहार, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश- सम्पर्क सूत्र  9454253058, 9935597757

बेटेनकोर्ट मेयर्स कंपनी के बोर्ड की वाइस चेयरमैन हैं. लोरियल में वो और उनके परिवार की सबसे अधिक 35% हिस्सेदारी है, उनकी मां लिलियान बेटेनकोर्ट की 2017 में मौत हो गई, जिसके बाद वो उत्तराधिकारी हुईं, लिलियान को फ़्रांस की सबसे धनी व्यक्ति के रूप में जाना जाता था और फ़्रांसीसी नेताओं के साथ उनकी क़रीबी चर्चा में थी।

हालांकि बाद के सालों में उनकी इकलौती बेटी फ़्रैंकोइस बेटेनकोर्ट मेयर्स के साथ सार्वजनिक विवाद भी हुए, बेटेनकोर्ट मेयर्स ने एक फ़ोटोग्राफ़र और सोशलाइट पर अपनी मां के मानसिक हालत का फ़ायदा उठाने के आरोप लगाए थे।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket