Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Search
Close this search box.
Home » Uncategorized » भिवाड़ी राजस्थान: मुस्लिम युवक की पीट पीटकर हत्या, दूसरे ने भागकर बचाई अपनी जान, बिहार का रहने वाला था युवक।

भिवाड़ी राजस्थान: मुस्लिम युवक की पीट पीटकर हत्या, दूसरे ने भागकर बचाई अपनी जान, बिहार का रहने वाला था युवक।

रिपोर्ट – नाज आलम (सोर्स एक्स प्लेटफ़ॉर्म) 

 

राजस्थान के भिवाड़ी में 24 साल के एक मुस्लिम युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जबकि उसके साथी ने भागकर अपनी जान बचाई। सड़क पर चलते हुए मामूली टक्कर और बहस के बाद घटना को अंजाम दिया गया।

भिवाड़ी राजस्थान : राजस्थान के भिवाड़ी में 24 साल के एक मुस्लिम युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जबकि उसके साथी ने भागकर अपनी जान बचाई। सड़क पर चलते हुए मामूली टक्कर और फिर बहस के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है जबकि दो अब भी फरार हैं। भिवाड़ी के एडिशनल एसपी दिलीप सैनी ने कहा, ‘पहली नजर में यह घटना अचानक उकसावे की वजह से हुई। हमने आशीष पाल गुर्जर नाम के एक आरोपी को हिरासत में लिया है। दो अन्य आरोपियों और घटना में इस्तेमाल कार की तलाश की जा रही है। मामले की पूरी जांच की जा रही है।’

पुलिस के मुताबिक पीड़ित की पहचान अफसर अली के रूप में हुई जो बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला है और भिवाड़ी के घाटल इलाके में स्थित फैक्ट्री में 8 साल से काम कर रहा था। एएसपी ने कहा, ‘मंगलवार दोपहर अली और उसका दोस्त तहिबुल लंच के लिए फैक्ट्री से घर जा रहे थे। उसी वक्त घटना हुई।’ जब वह सड़क पर जा रहे थे एक भारी वाहन उनके सामने आ गया। इसकी वजह से वे पीछे हटे तो आशीष और उसके दोस्तों की कार से मामूली टक्कर हो गई।

एपेक्स इंटरप्राइजे़ज मोदीपुरम मेरठ - 9454253059

एपेक्स इंटरप्राइजे़ज मोदीपुरम  मेरठ – रेडीमेड वॉल बाउंड्री, सीमेंट बेंच, चेंबर, इंटरलॉकिंग ईंट, डिवाइडर, पोल, ट्रीगार्ड, सीमेंटेड जाली – सर्विस दिल्ली, यूपी, बिहार, हरियाणा, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, पंजाब, सम्पर्क सूत्र- 9454253058, 9935597757

सैनी ने आगे बताया, ‘घटना के बाद अली और आरोपियों के बीच बहस हो गई। इसके बाद अलगी और तहिबुल आगे बढ़ गए और आशीष की कार भी चली गई। हालांकि, कार सवाल तीनों आरोपी कुछ ही देर में वापस आए और अली, तहिबुल पर रॉड से हमला कर दिया। तहिबुल वहां से भागने में कामयाब रहा। लेकिन तीनों ने अली को बुरी तरह पीटा तो वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद तीनों आरोपी मौके से कार लेकर फरार हो गए।’ हिरासत में लिए गए आशीष को भी मामूली चोट आई है क्योंकि भागते समय एक राहगीर ने उन पर पत्थर फेंका था।

आरोपियों के वहां से जाने के बाद तहिबुल वापस आया और अली को पास के अस्पताल ले गया। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302/34 के तहत केस दर्ज किया गया है। सैनी ने कहा, ‘पोस्टमॉर्टम के बाद पीड़ित के शव को उसके गांव बिहार भेज दिया गया है। हमने आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज चेक किया है और कई लोगों से पूछताछ की है। भी दो अन्य की पहचान नहीं हो पाई है।’

 

 

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

हापुड़ के लिए गर्व की बात हापुड़ की बेटी बनी हरियाणा में जज किया पूरे जनपद का नाम रोशन

दिनांक:16/10/2024 रिपोर्ट by: शराफत सैफी  हापुड़ की बेटी बनी हरियाणा की जज एक बार फिर हापुड़ की बेटी दृष्टी मारवाह

Live Cricket