Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » दुनिया » ईरान तेहरान : ईरान में आज राष्ट्रीय शोक घोषित , मज़ार के पास हुए ब्लास्ट मे 103 लोगों की मौत होने के कारण राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया।

ईरान तेहरान : ईरान में आज राष्ट्रीय शोक घोषित , मज़ार के पास हुए ब्लास्ट मे 103 लोगों की मौत होने के कारण राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया।

रिपोर्ट – नाज आलम  ( सोर्स ईरानी न्यूज़ एजेंसी ) 

 

ईरान : ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के जनरल रहे क़ासिम सुलेमानी की हत्या की चौथी बरसी पर हो रहे समारोह में धमाकों से मरने वालों की संख्या 103 तक पहुंच गई है, वहीं, 141 लोग घायल हैं। करमन प्रांत में हुए इन धमाकों को ईरान ने ‘आतंकवादी हमला’ बताया है। ये विस्फोट करमन में क़ासिम सुलेमानी की मौत की चौथी बरसी के दौरान हुए।

3 जनवरी, 2020 को बगदाद में अमेरिकी ड्रोन हमले में कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी, 7 जनवरी, 2020 को उनके अंतिम संस्कार समारोह के दौरान भीड़ के कारण 56 लोग मारे गए और दफ़नाना स्थगित कर दिया गया। ईरान के सबसे ताक़तवर नेता- सर्वोच्च धार्मिक नेता आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई – के बाद अगर ईरान में किसी को दूसरा सबसे ताक़तवर शख़्स समझा जाता था तो वह जनरल क़ासिम सुलेमानी ही थे।

ईरान की न्यूज़ एजेंसी इरना ने बताया है कि करमन धमाकों के बाद देश में गुरुवार को राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। साथ ही करमन प्रांत में तीन दिनों का शोक मनाया जाएगा, इरना की ख़बर के अनुसार ईरान की संसद की राष्ट्रीय सुरक्षा आयोग और विदेश नीति समिति ने इस हमले के सभी पहलुओं की जांच के लिए अपना एक प्रतिनिधिमंडल करमन प्रांत भेजने का फ़ैसला किया है।

एपेक्स इंटरप्राइजे़ज मोदीपुरम मेरठ – रेडीमेड वॉल बाउंड्री, सीमेंट बेंच, चेंबर, इंटरलॉकिंग ईंट, डिवाइडर, पोल, सीमेंट जाली, ट्रीगार्ड, सर्विस दिल्ली, यूपी, बिहार, हरियाणा, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, पंजाब, सम्पर्क सूत्र – 9454253058, 9935597757

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि धमाके के बाद लोगों की मदद में लगे तीन पुलिसकर्मियों की भी मौत हो गई, वहीं, कुछ अन्य मीडिया सूत्रों के हवाले से इरना ने लिखा है कि हमले में चार पुलिसकर्मियों की जान गई है।

करमन मेडिकल इमरजेंसी सेंटर के प्रमुख शहाब सालेही ने कहा कि विस्फोटों का कारण ‘दो बम विस्फोट’ थे। करमन के मेयर सईद शेरबाफ का कहना था कि दोनों विस्फोट ’10 मिनट’ के अंतर पर हुए थे, ईरानी न्यूज़ एजेंसी तस्नीम के मुताबिक, बमों को दो बैगों में रखा गया था और दूर से विस्फोट किया गया।

 

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket