रिपोर्ट – नाज आलम ( सोर्स PTI)
उत्तर प्रदेश अयोध्या : राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद के बीच के विवाद में मस्जिद पक्ष के एक मुद्दई रहे इक़बाल अंसारी को भी 22 जनवरी को होने वाले भगवान राम के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का न्योता मिला है।
राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने का यह न्योता अयोध्या के कोटिया पंजीटोला स्थित अंसारी के घर पर भेजा गया है, इक़बाल अंसारी की बेटी शमा परवीन ने समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार यह जानकारी दी है।
शमा परवीन ने बताया, “आज सुबह प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का न्योता मेरे पिता को दिया गया है।
इक़बाल अंसारी को अगस्त 2020 में हुए राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में भी निमंत्रित किया गया था।
एपेक्स इंटरप्राइजे़ज मोदीपुरम मेरठ – रेडीमेड वॉल बाउंड्री, सीमेंट बेंच, चेंबर, इंटरलॉकिंग ईंट, डिवाइडर, पोल, सीमेंट जाली, सर्विस दिल्ली, यूपी, बिहार, हरियाणा, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, पंजाब, सम्पर्क सूत्र – 9454253058, 9935597757
इक़बाल अंसारी के पिता हाशिम अंसारी राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद के एक मुद्दई थे, उनके निधन के बाद उनके बेटे इक़बाल अंसारी मुद्दई बन गए थे।
अनुमान है कि 22 जनवरी को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का न्योता देश के लगभग 7,000 गण्यमान्य लोगों को भेजा जा रहा है।