रिपोर्ट – नाज आलम ( सोर्स PTI )
मुम्बई महाराष्ट्र : जान के ख़तरे का सामना कर रहे अभिनेता सलमान ख़ान के पनवेल स्थित फार्महाउस में बिना इजाज़त घुसने की कोशिश करने के आरोप में पंजाब के दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।
समाचार एजेंसी पीटीआई ने नवी मुंबई पुलिस के एक अधिकारी के हवाले से यह जानकारी दी है, इनके नाम अजेश कुमार गिला और गुरुसेवक सिंह सिख है।
आरोप है कि ये दोनों झाड़ी और फार्म हाउस की चारदीवारी फांदकर भीतर घुस आए, लेकिन फार्महाउस के मैनेजर ने उन दोनों को पकड़कर मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस के अनुसार, इन दोनों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है।
रेडीमेड वॉल बाउंड्री, सीमेंट बेंच, चेंबर, इंटरलॉकिंग ईंट, डिवाइडर, पोल, सीमेंट जाली, सर्विस दिल्ली, यूपी, बिहार, हरियाणा, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, पंजाब, सम्पर्क सूत्र – 9454253058, 9935597757
अधिकारी के अनुसार यह घटना 4 जनवरी की है, ये दोनों पंजाब के रहने वाले हैं और कुछ दिन पहले मुंबई आकर बोरीवली में रहने लगे।
सलमान ख़ान पर 1999 में राजस्थान के जोधपुर में काले हिरण का शिकार करने का आरोप है. इसके कारण 2022 में उन्हें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से धमकियां मिली थीं, उसके बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें Y+ श्रेणी की सुरक्षा देने के साथ उन्हें हथियार के लाइसेंस भी जारी किए।