Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » Uncategorized » हरियाणा : बिट्टू बजरंगी के भाई की मौत पर लोगों में उबाल, दुकानें बंद सड़क पर उतरी आक्रोशित भीड़ पुलिस ने सँभाला मोर्चा।

हरियाणा : बिट्टू बजरंगी के भाई की मौत पर लोगों में उबाल, दुकानें बंद सड़क पर उतरी आक्रोशित भीड़ पुलिस ने सँभाला मोर्चा।

रिपोर्ट – नाज आलम ( सोर्स एक्स प्लेटफ़ॉर्म ) 

 

नूंह हिंसा से चर्चा मे आये बिट्टू बजरंगी के भाई का महेश का शव मंगलवार दोपहर दिल्ली एम्स अस्पताल से फरीदाबाद लाया गया। इसकी जानकारी पाकर आसपास के काफी संख्या मे लोग जुट गए। दुकानें बंद कराईं गईं।

 

 

हरियाणा :

नूंह हिंसा से चर्चा में आए बिट्टू बजरंगी के भाई महेश ने सोमवार को दम तोड़ दिया। पेट्रोल डालकर आग के हवाले किए महेश की तीन सप्ताह बाद एक्स में मौत हो गई। मंगलवार दोपहर महेश का शव दिल्ली एम्स अस्पताल से फरीदाबाद लाया गया। इसकी जानकारी पाकर आसपास के काफी संख्या में लोग जुट गए। भीड़ और आक्रोश को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट हो गई है। सारन थाना समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है। किसी प्रकार की अप्रिय घटना की आशंका में चाचा चौक के आसपास की दुकान बंद करवा दिया है।

बिट्टू बजरंगी के भाई की मौत के बाद लोगों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बल्लभगढ़-सोहना रोड़ पर जाम लगा दिया। बड़ी संख्या में सड़क पर उतरे लोग जय श्री राम के नारे लगाते दिखे।

गौरतलब है कि 13-14 दिसम्बर की रात को चाचा चौक के पास स्थित बाबा फल और सब्जी मंडी में बिट्टू बजरंगी के भाई महेश पांचाल को कुछ शरारती तत्वों ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाने का प्रयास किया था। हमले के दौरान महेश ने नाले में कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद वह किसी तरह अपने घर पहुंचा। इसके बाद उसे बीके अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन परिजन उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराकर कुछ दिनों तक इलाज कराया। बताया जा रहा है कि स्थिति गंभीर होने के बाद उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उसे सोमवार को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था।

रेडीमेड वॉल बाउंड्री, सीमेंट बेंच, चेंबर, इंटरलॉकिंग ईंट, डिवाइडर, पोल, सीमेंट जाली, सर्विस दिल्ली, यूपी, बिहार, हरियाणा, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, पंजाब, सम्पर्क सूत्र – 9454253058, 9935597757

18 दिसंबर को सीपी ने किया था मौका मुआयना
मामले की जांच के लिए 18 दिसंबर-2023 को पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने मौका मुआयना किया था। वह बाबा फल मंडी पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ली। साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ की थी। अधिकारियों को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने का आदेश दिया गया था। 
 
15 दिसंबर को गठित की गई थी एसआईटी 
पुलिस आयुक्त ने 15 दिसंबर को पुलिस आयुक्त ने  एसीपी क्राइम अमन यादव की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित की थी। टीम में थाना सारन एसएचओ, पुलिस चौकी पर्वतीय कॉलोनी और क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 के प्रभारी को शामिल किया गया। इसके बाद एफएसएल की टीम के द्वारा साक्ष्य लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए साइंस लैब जांच के लिए भेजे गए। पुलिस विभिन्न पहलूओं से जांच करने का दावा कर रही है। 
 
बिट्टू बजरंगी का यह है आरोप 
बिट्टू बजरंगी का कहना था कि  उनकी बाबा मंडी में सब्जी की दुकान है। छोटा भाई महेश देर आधी रात के बाद करीब एक बजे मंडी में था। इस दौरान एक कार में चार-पांच युवक आए और उससे पूछा कि क्या तुम बिट्टू बजरंगी के भाई हों। हां कहने पर उन्होंने कोई ज्वलनशील पदार्थ छिड़क दिया और आग लगा दी। बिट्टू का यह भी कहना है कि उसे नूंह हिंसा के बाद से लगातार घमकियां मिल रही है। 
 
सीसीटीवी से भी नहीं मिले सुराग
सूत्रों की मानें तो पुलिस मंडी के साथ आसपाास लगे 10 से अधिक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले हैं। उसमें भी पुलिस को वारदात से संबंधित अहम सुराग नहीं लगे हैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो आशंका है कि दुकान लगाने व अन्य किसी रंजिश में चलते भी महेश पर हमला किया गया होगा।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket