रिपोर्ट – नाज आलम ( सोर्स एक्स प्लेटफ़ॉर्म)
उत्तर प्रदेश में 22 जनवरी को सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन के मौके पर यह फैसला लिया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को इस संबंध में आदेश दिया।
उत्तर प्रदेश लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 22 जनवरी को सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन के मौके पर यह फैसला लिया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को आदेश दिया कि सभी शिक्षण संस्थान इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित करें। उत्तर प्रदेश में 22 जनवरी को ड्राई डे भी रहेगा यानी प्रदेश के किसी भी जिले में शराब की बिक्री नहीं होगी। इस संबंध में पहले ही आदेश जारी कर दिया गया था, लेकिन एक बार फिर से इसे दोहराया गया है। बता दें कि यूपी के अलावा छत्तीसगढ़ सरकार ने भी जनवरी को ड्राई डे घोषित किया है।
अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला विराजमान हो रहे हैं और दोपहर 12 बजे के करीब प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त है। इसके लिए बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही हैं और देश-दुनिया के करीब 10 हजार वीवीआईपी मेहमान इस मौके पर पहुंचने वाले हैं। ऐसे में सरकार किसी भी तरह की सुरक्षा की लापरवाही नहीं चाहती है। यही नहीं पूरे प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भी इस मौके पर पूजा-पाठ एवं उत्सव के आयोजन होने हैं। ऐसे में सरकार ने एहतियात बरतते हुए स्कूल एवं कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया है। इसे लेकर सपा ने भी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।
रेडीमेड वॉल बाउंड्री, सीमेंट बेंच, चेंबर, इंटरलॉकिंग ईंट, डिवाइडर, पोल, सीमेंट जाली, सर्विस दिल्ली, यूपी, बिहार, हरियाणा, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, पंजाब, सम्पर्क सूत्र – 9454253058, 9935597757
पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष वर्मा ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि यह फैसला सही है। यूपी में बड़ा आयोजन हो रहा है। ऐसे में सरकार को सोचना चाहिए कि किसी को कोई परेशानी न हो। इसके अलावा भी जो कदम उठाए जा सकते हैं, वह सरकार ले। गौरतलब है कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम से पहले अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की शुरुआत की जा चुकी है। इसके अलावा बड़े पैमाने पर इन्फ्रास्ट्रक्चर भी तैयार हो रहा है। अयोध्या के आयोजन की पूरी बागडोर खुद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संभाल रखी है। मंगलवार को एक बार फिर से वह अयोध्या पहुंचे और पूरे कामकाज का जायजा लिया। इसी के बाद उन्होंने प्रशासन को स्कूल एवं कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया।