रिपोर्ट – नाज आलम ( पीजीआई )
मालदीव : मालदीव की मोहम्मद मुइज़्ज़ू सरकार ने भारतीय सेना से 15 मार्च तक देश छोड़ने के लिए कहा है।
रविवार को राष्ट्रपति के मुख्य सचिव अब्दुल्ला नज़ीम इब्राहिम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बारे में जानकारी दी। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, सरकार के ताज़ा आंकड़ों के हिसाब से मालदीव में फिलहाल 88 भारतीय सैनिक हैं।
मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने चुनाव अभियान के दौरान ‘इंडिया आउट’ का नारा दिया था। राष्ट्रपति बनने के बाद मोहम्मद मुइज़्ज़ू सरकार ने भारत से अपने सैनिकों को हटाने के लिए कहा था।
रेडीमेड वॉल बाउंड्री, सीमेंट जाली, पोल, इंटरलॉकिंग ईंट, डिवाइडर, ट्रीगार्ड, सर्विस दिल्ली, यूपी, बिहार, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, सम्पर्क सूत्र – 9454253058, 9935597757
अब रविवार यानी 14 जनवरी को मुइज़्ज़ू सरकार की ओर से कहा गया कि 15 मार्च तक भारतीय सेना मालदीव छोड़ दे।
बीते दिनों भारत और मालदीव के बीच लक्षद्वीप के मुद्दे पर दूरियां देखने को मिली थीं। पीएम मोदी की लक्षद्वीप की तस्वीरों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मंत्रियों को मालदीव सरकार ने सस्पेंड कर दिया था।
इसके बाद कुछ भारतीयों और कंपनियों की ओर से मालदीव का बायकॉट करने की बातें कही गई थीं। मोहम्मद मुइज़्ज़ू एक दिन पहले ही चीन के दौरे से मालदीव लौटे हैं।