Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » Uncategorized » दिल्ली : दिल्ली में निजी 101 स्कूलों का भविष्य संकट में, केजरीवाल सरकार ने ज़मीन आवंटन में रद्द करने को DDA से की सिफ़ारिश।

दिल्ली : दिल्ली में निजी 101 स्कूलों का भविष्य संकट में, केजरीवाल सरकार ने ज़मीन आवंटन में रद्द करने को DDA से की सिफ़ारिश।

रिपोर्ट – नाज आलम ( सोर्स एक्स प्लेटफ़ॉर्म ) 

 

दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने हाईकोर्ट में दायर हलफनामे में कहा कि उसने डीडीए से सौ से ज्यादा स्कूलों का भूमि आवंटन रद्द करने की सिफारिश की है, जो नियमों की अवहेलना कर रहे हैं।

 

दिल्ली :

दिल्ली के 101 निजी स्कूलों के भूमि आवंटन को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए दिल्ली सरकार ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) से सिफारिश की है। वहीं, हाईकोर्ट में हलफनामा दाखिल कर संस्थानों पर कार्रवाई करने की जानकारी दी है।

जस्टिस मिनी पुष्करणा की बेंच के समक्ष दायर हलफनामे में दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने कहा कि उन्होंने डीडीए से सौ से ज्यादा स्कूलों का भूमि आवंटन रद्द करने की सिफारिश की है, जो नियमों की अवहेलना कर रहे हैं। ये स्कूल कम आय वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के छात्रों के लिए आरक्षित 25 फीसदी सीटों के नियम को दरकिनार करते पाए गए हैं।

खुलासा : दिल्ली में नर्सरी स्कूलों के लिए मिले प्लॉट पर बना डाले घर।  

हलफनामे के अनुसार, इनमें से 62 स्कूलों के भूमि आवंटन को रद्द करने की सिफारिश 13 दिसंबर 2023 को डीडीए से की गई थी। वहीं, 39 स्कूलों के संबंध में इसी वर्ष 12 जनवरी को डीडीए को पत्र लिखा था।

महंगी जमीन सस्ते दामों में ली थी

इस मामले में वरिष्ठ वकील खगेश झा और वकील शिखा शर्मा बग्गा ने वर्ष 2013 में 350 निजी स्कूलों के खिलाफ जनहित याचिका दायर की थी। इसमें दलील दी गई थी कि ये स्कूल ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत 25 फीसदी छात्रों को दाखिला नहीं दे रहे हैं, जबकि उन्होंने इसी शर्त पर महंगी जमीन सस्ते दामों में ली है, इसलिए इनके भूमि आवंटन को रद्द कर दिया जाए।

रेडीमेड वॉल बाउंड्री, सीमेंट जाली, सीमेंट बेंच, डिवाइडर, पोल, इंटरलॉकिंग ईंट, सर्विस दिल्ली, यूपी, बिहार, मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, सम्पर्क सूत्र – 9454253058, 9935597757

176 संस्थान चिह्नित किए थे

दिल्ली के सभी 13 जिलों में शिक्षा निदेशकों ने इन स्कूलों का निरीक्षण किया। इसके लिए 176 स्कूल चिह्नित किए गए थे। पहले चरण में 62 स्कूलों का निरीक्षण किया गया। इन 62 स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा करने के बाद 29 दिसंबर 2023 को नए सिरे से 114 संस्थानों की निरीक्षण सूची जारी की गई। इसमें से 91 की रिपोर्ट दाखिल कर दी गई।

दिल्ली सरकार संचालन करेगी

दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय की तरफ से कहा गया कि उन्होंने जिन स्कूलों की जमीन आवंटन रद्द करने की सिफारिश की है, उन सभी स्कूलों का संचालन दिल्ली सरकार करेगी। इस बाबत बेंच को भी सूचित कर दिया गया है।

डीडीए ने आठ संस्थानों की लीज खत्म की

दिल्ली सरकार ने हाईकोर्ट को बताया कि डीडीए से मिली जानकारी के अनुसार, 101 में से आठ स्कूलों की जमीन की लीज खत्म कर दी गई है। वहीं, दो स्कूल ऐसे भी मिले हैं, जिनकी जानकारी और नाम समान हैं। दिल्ली सरकार की ओर से 13 दिसंबर 2023 को डीडीए से 62 स्कूलों की जमीन का आवंटन रदद् करने की सिफारिश की गई थी। वहीं, इसी वर्ष 12 जनवरी दूसरी सूची में 39 और स्कूलों को शामिल किया गया था, जिनकी जमीनों का आवंटन निरस्त होना था।

अदालत ने वर्ष 2014 में कार्रवाई के आदेश दिए थे

इस बाबत हाईकोर्ट ने 24 नवंबर 2014 को आदेश पारित कर सरकार को कार्रवाई के आदेश दिए थे। हालांकि, ठोस कदम न उठाए जाने पर इस मामले में सरकार के खिलाफ अवमानना याचिका दाखिल की गई। इस पर सरकार ने अब बताया है कि उसने 101 स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अभी 23 स्कूल ऐसे हैं, जहां निरीक्षण होना बाकी है। इसके लिए 16 जनवरी को शिक्षा निदेशकों को पत्र जारी किया गया है। इनमें से छह स्कूलों को अभी तक तलाशा नहीं जा सका है।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket