दिनांक 19-01-2024
जनपद हापुड़
रिपोर्ट by: मोहम्मद इरशाद
एडिट by: शराफत सैफी
हापुड़ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में थाना ए एच टी यू श्रम प्रवर्तन अधिकारी व वन स्टॉप सेंटर की संयुक्त टीम द्वारा बाल संरक्षण हेतु बालश्रम रोकथाम अभियान चलाया गया, जिसमें दुकानों, होटलों, कारखानों व वर्कशाप आदि की चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान थाना हापुड़ नगर क्षेत्र के पुराना बाजार में स्थित कुछ दुकानों पर कम उम्र के बच्चों को काम करते हुए पकड़ा दुकानों पर काम कर रहे 02 बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया गया है एवं दुकान मालिक के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही ।
हापुड़ से स्टार भारत न्यूज़ 24 की खास रिपोर्ट।
Post Views: 13