Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » Uncategorized » उत्तर प्रदेश लखनऊ : मिशन 2024 दलितों के साथ पिछड़े वर्ग तक पहुँच बनाने में जुटी बसपा, हर विधानसभा में लगेगी चौपाल।

उत्तर प्रदेश लखनऊ : मिशन 2024 दलितों के साथ पिछड़े वर्ग तक पहुँच बनाने में जुटी बसपा, हर विधानसभा में लगेगी चौपाल।

रिपोर्ट – नाज आलम ( सोर्स एक्स प्लेटफ़ॉर्म ) 

 

मायावती ने लोकसभा चुनाव अपने दम पर लड़ने की तैयारियां तेज कर दी हैं। उन्होंने यूपी और उतराखंड के पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि रोज हर विधानसभा क्षेत्रों में चौपाल लगाई जाए।

 

उत्तर प्रदेश लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने लोकसभा चुनाव अपने दम पर लड़ने की तैयारियां तेज कर दी हैं। उन्होंने शनिवार को पार्टी कार्यालय में यूपी और उत्तराखंड के पदाधिकारियों के साथ बैठक में निर्देश दिया कि रोज हर विधानसभा क्षेत्रों में चौपाल लगाई जाए। हर विधानसभा क्षेत्र के दो सेक्टरों को इसमें शामिल किया जाएगा। उन्होंने इसके साथ ही योग्य और जिताऊ उम्मीदवारों के चयन के निर्देश जोनल प्रभारियों को दिए हैं।

कॉडर कैंप कर बढ़ाएं भागीदारी

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि कॉडर कैंप यानी चौपाल के सहारे लोगों की भागीदारी बढ़ाई जाए। हर कैंप में दलितों के साथ अति पिछड़ों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और शोषितों को अनिवार्य रूप से शामिल किया जाए। उन्हें बताया जाए कि बेहतर परिणाम आने पर बसपा सत्ता में शामिल होगी और उनके हितों में काम करेगी। मायावती 17 व 18 जनवरी को दिल्ली में अलग-अलग राज्यों की प्रगति रिपोर्ट ले चुकी हैं।

सभी सीटों के लिए उम्मीदवार लाएं

मायावती ने बैठक में लोकसभा सीटवार तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव का विशेष महत्व है। इसके लिए पार्टी के लोगों को पूरी गंभीरता के साथ अच्छे व मजबूत उम्मीदवारों को चुनने की जिम्मेदारी है, ताकि बेहतर रिजल्ट प्राप्त कर जनहित में मजबूत सरकार देश में बनाई जा सके। उन्होंने कहा कि जनता जबरदस्त महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी से दुखी है। देश के 81 करोड़ से अधिक लोग जीने के लिए सरकारी अन्न के मोहताज हैं, यह कोई इनकी रोटी-रोजी का स्थाई हल नहीं है। भाजपा की नीतियों से कुछ मुट्ठीभर लोगों का जरूर भला हो रहा है, लेकिन देश के करोड़ों गरीबों, मजदूरों, किसानों, बेरोजगारों मेहनतकश लोगों का हित बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।

सरकार को केवल वोट बैंक की चिंता

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारें आमजन के हित का संवैधानिक धर्म निभाने के बजाय केवल अपने वोट बैंक की चिंता में डूबी है। इससे देशहित कैसे संभव है। आंकड़ों से स्पष्ट है कि देश में पूंजीपतियों की पूंजी तो लगातार बढ़ रही, लेकिन न तो राष्ट्रीय संपत्ति का विकास हो रहा है और न ही जनता खुश व खुशहाल हो पा रही है। बसपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो संवैधानिक आदर्शों व मूल्यों के आधार पर चलने वाली पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष पार्टी है।

अफवाहों से बचें

उन्होंने एक बार फिर साफ किया दूसरी पार्टियों के साथ गठबंधन या किसी प्रकार का समझौता नहीं करना है। बार-बार धोखा खाना होशियारी नहीं है। गठबंधन के ऐसे कड़वे अनुभवों से कर्मठ कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटता है और मिशन कमजोर होता है। मीडिया द्वारा फैलाई जाने वाली हर प्रकार की अफवाहों व मिथ्या प्रचार से सावधान रहें। संगठित होकर पूरे तन, मन व धन से इस ध्येय के साथ लगे रहें कि ‘बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर का मिशन अधूरा, बसपा करेगी पूरा’, जिसमें ही सर्वसमाज का हित सुरक्षित है।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket