Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » Uncategorized » नोएडा में एक बार फिर सनसनीखेज हत्याकांड

नोएडा में एक बार फिर सनसनीखेज हत्याकांड

दिनांक:20/01/2024

रिपोर्ट by: अफजाल कसार 

एडिट by: शराफत सैफी 

नोएडा में सनसनीखेज हत्याकांड

अनुज व नितिन ने मेहँदी हसन को चाक़ू मारकर बाइक से बांधकर घसीटा
नोएडा में एक बार फिर सनसनीखेज हत्याकांड आपस में रंजिश में युवक को चाकू मारकर बाइक में बांधकर बरौला गांव में घुमाया गया। शनिवार रात चाकू मारने वाला दोनों आरोपी घायल युवक को बाइक से घसीटते हुए बरौला चौकी पहुंच गए। इसके बाद पुलिस चौकी से लेकर गांव तक अफरातफरी मच गई।
 

घायल मेहंदी हसन को अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी अनुज और नितिन को गिरफ्तार कर लिया है। बरौला गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है।

बरौला निवासी अनुज निजी अस्पताल में काम करता है। उसके चचेरे भाई नितिन का दूध का कारोबार है। शनिवार रात अनुज और नितिन की गांव निवासी मेहंदी हसन से शनिवार रात को कहासुनी हो गई। अनुज और नितिन ने मेहंदी पर चाकू से कई वार कर दिया। चाकू मार दिया और बाइक में बांधकर घसीटते हुए गांव में घुमाया।

इसके बाद दोनों मेहंदी हसन को घसीटते हुए बरौला पुलिस चौकी पहुंचे। तब तक वहां काफी संख्या में लोग भी इकट्ठा हो गए थे। घायल मेहंदी हसन को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। 
स्टार भारत न्यूज़ 24 की खास रिपोर्ट।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket