Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Search
Close this search box.
Home » Uncategorized » राष्ट्रीय ध्वज राष्ट्र का मान व विकास का प्रतीक- विभु बंसल

राष्ट्रीय ध्वज राष्ट्र का मान व विकास का प्रतीक- विभु बंसल

दिनाक:26/01/2024

जनपद हापुड़

रिपोर्ट by: शराफत सैफी 

जनपद हापुड़ राष्ट्रीय ध्वज राष्ट्र का मान व विकास का प्रतीक विभु बंसल
नगर पालिका परिषद पिलखुवा में दिनांक 26.01.2024 को गणतन्त्र दिवस समारोह अत्यन्त धूमधाम से मनाया गया पालिकाध्यक्ष श्री विभु बंसल ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया एवं इसके पश्चात राष्ट्रीय गान गाया गया ।

इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष श्री विभु बंसल ने कहा कि गणतन्त्र दिवस 26 जनवरी 1950 से मनाया जा रहा है परन्तु इस बार का गणतन्त्र दिवस अपने आप में बहुत खास है , वैसे तो 26 जनवरी 1950 को भारत गणराज्य का संविधान लागू हुआ था और हमने एक लोकताऩ्ित्रक गणराज्य का दर्जा प्राप्त किया था , परन्तु इस वर्ष माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 10 करोडवी उज्जवला लाभार्थी को गैस का सिलेन्डर देना , अग्रेजो के जमाने के कानूनों में परिवर्तन कर अपने कानून बनाना और सबसे महत्वपूर्ण कई दशकों से लटका नारी शक्ति वंदन विधेयक को लागू कराना है यह नारी शक्ति के प्रति हमारे लोकतन्त्र की निष्ठा को दर्शाता है हमारा देश प्राचीन सभ्यता से ही नारी शक्ति को प्राथमकिता पर रखता है।

इसलिये चन्दा को मामा कहते हैं  चाचा नही हमारे देश का नाम भारत है एवं हम भारत माता की पूजा करते हैं , और इस विधेयक के पास होने से हमारी सांस्कृतिक मान्यताओं को और मजबूत करने का कार्य माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया है । इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने देश की सुरक्षा में लगे सभी सैनिकों , एवं नागरिकों को गणतन्त्र दिवस की बधाई दी । इस समारोह में उपस्थित सभी सभासद गण, नगर पालिका परिषद पिलखुआ के अधिकारी व कर्मचारीगण एवं सभी सम्मानितगण रहे

स्टार भारत न्यूज़ 24 की खास रिपोर्ट।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket