पानीपत : पानीपत जिले के गांव मतरौली में शराब ठेके पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। बाइक सवार तीन बदमाश आए, जिनमें से दो ठेके के अंदर घुसे। बदमाशों ने सेल्समैन के सिर पर पिस्तौल की बट मारी। बदमाशों ने ठेके की सेल के रुपए के अलावा सेल्समैन का पर्स भी लूट लिया। इसके बाद तीनों बदमाश मौके से भाग गए। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर लूट, आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि वह गांव आट्टा का रहने वाला है। वह पिछले 10 दिन से मतरौली गांव स्थित शराब ठेके पर सेल्समैन की नौकरी कर रहा है। 29 जून की रात करीब साढ़े 8 बजे वह ठेके पर ही मौजूद था। इसी दौरान गांव खोजकीपुर की ओर से बाइक पर सवार होकर 3 युवक आए। जिन्होंने ठेके से कुछ दूरी आगे बाइक को रोका। उनमें से 2 युवकों ने अपना मुंह कपड़े से बांधा हुआ था। जिन्होंने ठेके की दरवाजे में अंदर की ओर हाथ डाल कर कुंडी खोल ली। इसके बाद वे भीतर घुस गए। एक बदमाश के हाथ में चाकू व दूसरे के हाथ में देसी पिस्तौल थी। इसके बाद गत्ते की पेटी में रखा करीब 20 हजार का कैश लूट लिया। उसकी जेब से भी पर्स निकाल लिया।
NEWS SOURCE : punjabkesari