भोपाल: मध्यप्रदेश में कांग्रेस फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की बैठक का आज दूसरा दिन है। पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक सदस्यों की उपस्थिति में शुरू हुई है। लोकसभा चुनाव में करारी हार के कारणों का पॉलिटिकल अफेयर कमेटी से फैक्ट फाइंडिंग समिति पता लगाएगी। बैठक में पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी के सदस्यों से वन टू वन चर्चा करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठक हो रही है। कल शनिवार को लोकसभा प्रत्याशियों की बैठक हुई थी। लोकसभा प्रत्याशियों ने बैठक में दलबदल, संगठन, भितरघात और टिकट में देरी की शिकायत की थी। बैठक में पार्टी छोड़कर जाने से कांग्रेस को चुनाव में नुकसान की बातें सामने आई थी। फैक्ट फाइंडिंग कमेटी में पृथ्वीराज चौहान, सप्तगिरि उल्का और जिग्नेश मेवानी सदस्य हैं।
NEWS SOURCE : lalluram
Post Views: 13