Weather Updates: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में मानसून (monsoon) की एंट्री हो गई है।रविवार सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं। वहीं, वातावरण में धुंध की चादर छाई हुई है। मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में तीन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही उत्तरी भारत में आने वाले 5 दिनों में तेज बारिश की आशंका जताई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 30 जून से 3 जुलाई के दौरान UP-बिहार (Bihar) और उत्तराखंड, 30 जून से 2 जुलाई के दौरान हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और 1 से 2 जुलाई को पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने रविवार यानी आज भारी बारिश होने की आशंका जताई है। वहीं दिल्ली-एनसीआर में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने दिल्ली में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राजधानी में होने वाली बारिश के चलते पिछले कुछ हफ्तों से 40 पार जाने वाला तापमान गिरकर 30 डिग्री के आसपास आ चुका है।
बिहार-झारखंड-छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश
आईएमडी के अनुसार, रविवार को छत्तीसगढ़, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारी बारिश होगी। इसके अलावा 2 और 3 जुलाई को पश्चिमी राजस्थान, 2 जुलाई तक बिहार में भी झमाझम बारिश के आसार है। 1 जुलाई के दौरान सौराष्ट्र और कच्छ, केरल और माहे, तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में छिटपुट भारी वर्षा होने की संभावना है। 3 जुलाई के दौरान गुजरात क्षेत्र, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र में भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है।
UP में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बात करें उत्तर प्रदेश की तो यहां मानसून की एंट्री जबरदस्त बारिश लेकर आई है। प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी इलाके में पूरे सप्ताह बारिश होगी. मौसम विभाग ने रविवार से मंगलवार तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश इलाकों, बुधवार-गुरुवार को कुछ हिस्सों और शुक्रवार को फिर से अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कुछ ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
NEWS SOURCE : lalluram