नोएडा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला के परिवार वालों ने ही उसके पति की हत्या भाड़े के हत्यारों को सुपारी देकर करवा दी। वारदात की वजह के बारे में पुलिस ने बताया कि महिला के घरवाले इस बात से नाराज थे कि महिला ने उनकी मर्जी के खिलाफ उस शख्स से शादी की थी। हालांकि महिला की शादी को 5 साल हो चुके थे, लेकिन इसके बावजूद महिला के परिजनों के मन में पल रही नफरतक खत्म नहीं हो सकी थी।
वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने शनिवार को बताया कि युवक का शव मिलने के बाद जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि मृतक की पत्नी के पिता और चाचा ने उसकी हत्या के लिए कथित तौर पर चार लोगों को सुपारी दी थी। पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) सुनीति ने बताया कि 16 जून को इकोटेक-3 थाना क्षेत्र की संगम विहार कॉलोनी के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था, जिसकी पहचान बाद में संभल जिले के निवासी भुलेश कुमार के रूप में हुई। बाद में उसका ऑटो रिक्शा भी गायब मिला।
सुनीति ने बताया कि भुलेश के परिवार ने उसकी पत्नी प्रीति यादव के पिता बुध सिंह यादव और भाई मुकेश यादव तथा दोस्त श्रीपाल के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। अधिकारी ने बताया कि पांच साल पहले प्रीति ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर भुलेश से शादी की थी।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि प्रीति के पिता बुद्ध सिंह यादव और चाचा खड़क सिंह ने भुलेश को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी और भुलेश की हत्या के लिए अपने पड़ोसी गांव मंडोली के चार लड़कों को सुपारी दी थी। सुनीति ने बताया कि जांच में पता चला है चार आरोपी अवधेश, नीरज यादव, यशपाल और टीटू नोएडा आए और भुलेश की गला घोंटकर हत्या कर दी और उसका ऑटोरिक्शा ले गए। डीसीपी ने बताया कि आरोपियों के पास से कथित घटना में इस्तेमाल किया गया वाहन, गला घोंटने के लिए इस्तेमाल किया गया तौलिया और हत्या के बदले में मिले तीन लाख रुपये के जेवरात भी बरामद कर लिए गए हैं।
NEWS SOURCE : livehindustan