T20 world cup जीत कर भारत लौटी भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने पीएम मोदी से मुलाकात की. टीम इंडिया के सभी सदस्य पीएम मोदी से मिलने के लिए लोक कल्याण मार्ग पहुंचे. यह मुलाकात करीब डेढ़ घंटे चली। इसके बाद सभी खिलाड़ी एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए. इस दौरान टीम इंडिया को चैम्पियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रधानमंत्री को ट्रॉफी सौंपी. पीएम संग टीम इंडिया की मुलाकात का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पीएम मोदी से मिलकर सभी खिलाड़ी खुश दिख रहे हैं।
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद टीम इंडिया एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गई है। टीम दिल्ली से सीधे मुंबई जा रही है। शाम 5 बजे से मुंबई में विक्ट्री रोड शो होगा, इसके बाद मुंबई के प्रसिद्ध वानखेड़े स्टेडियम में टीम इस जीत का जश्न मनाएगी और उन्हें सम्मानित किया जाएगा.
NEWS SOURCE : lalluram