एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैड न्यूज’ (Bad News) के गाने ‘तौबा तौबा’ (Tauba Tauba) को लेकर हर तरफ चर्चा में बने हुए हैं. गाने में अपने डांस मूव्स को लेकर फैंस के साथ-साथ स्टार्स भी विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की तारीफ कर रहे हैं. एक्टर सलमान खान (Salman Khan) ने भी विक्की कौशल के ‘तौबा तौबा’ (Tauba Tauba) गाने पर डांस मूव्स की तारीफ की है.
बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘तौबा तौबा’ (Tauba Tauba) गाने में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के डांस मूव्स और उनके लुक्स की तारीफ की है. इंस्टाग्राम की स्टोरी में ‘तौबा तौबा’ गाने का वीडियो शेयर किया और विक्की के डांस की तारीफ करते हुए लिखा- ‘कमाल के डांस मूव्स हैं विक्की. गाना बहुत अच्छा लग रहा है. ढेर सारी शुभकामनाएं.’
वहीं, सलमान खान (Salman Khan) के इस पोस्ट पर शुक्रिया अदा करते हुए विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने लिखा- ‘सो स्वीट ऑफ यू सलमान सर. थैंक यू सो मच. मेरे और मेरी टीम के लिए आपके शब्द बहुत मायने रखते हैं.’
बता दें कि फिल्म ‘बैड न्यूज’ (Bad News) में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) और एमी विर्क (Ammy Virk) हैं. इस फिल्म को आनंद तिवारी ने डायरेक्ट किया है. बताया जा रहा है कि यह फिल्म अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी स्टारर ‘गुड न्यूज’ के आगे की कहानी दिखाएगी. ‘बैड न्यूज’ को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है और यह फिल्म 19 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी.
NEWS SOURCE : lalluram