Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » स्वास्थ्य » जाने इसे दूर करने का तरीका…, क्या आपको भी लगता है अंधेरे में डर? तो ये है Nyctophobia के लक्षण

जाने इसे दूर करने का तरीका…, क्या आपको भी लगता है अंधेरे में डर? तो ये है Nyctophobia के लक्षण

Tips To Overcome Nyctophobia Symptoms : अधिकतर लोगों को रात के अंधेरे में डर लगता है. अक्सर बच्चे अंधेरे में डरने की बात कहते हैं. लेकिन, कुछ वयस्कों को भी यह समस्या हो सकती है. अंधेरे में डरना एक तरह की मानसिक समस्या है. इस समस्या को निक्टोफोबिया कहा जाता है. इसकी वजह से व्यक्ति की नींद, रोजाना के कार्य और स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है. ऐसे में व्यक्ति को दिनभर आलस बना रहता है और वह किसी भी कार्य को सही तरह से नहीं कर पाते हैं. वहीं, निक्टोफोबिया की वजह से लोगों को स्ट्रेस व तनाव हो सकता है.

यह समस्या रोगी के जीवन को प्रभावित कर सकती है. लेकिन, अगर रोगी इससे बाहर निकलने का निश्चय कर लें, तो बेहद आसान उपायों से इस समस्या को दूर किया जा सकता है.आइए जानते हैं निक्टोफोबिया को दूर करने के उपाय.

अंधेरे से डर को कैसे दूर करें? (Tips To Overcome Nyctophobia Symptoms)
एक्सपोजर थेरेपी (Tips To Overcome Nyctophobia Symptoms)
एक्सपोजर थेरेपी निक्टोफोबिया सहित फोबिया को दूर करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली बेहतरीन तकनीक है. अंधेरे के डर से निकलने के लिए मन को स्थिर करें और अंधेरे में समय बिताएं. इससे आपको अंधेरे से डर कम होने लगेगा. लेकिन, इसके लिए आपको मन और दिमाग को डर की तरफ नहीं ले जाना होगा.

करीबी से बात करें
यदि आपको अंधेरे में डर और बैचेनी महसूस होती है, तो ऐसे में आप इस बारे में दोस्त व फिजियोथेरेपिस्ट से बात कर सकते हैं. कई बार आप बिना किसी कारण डरने लगते हैं. इस स्थिति में मन को हल्का करने के लिए आप अपने करीबी दोस्त, रिश्तेदार या काउंसलर से बात कर सकते हैं.

कमरे में रोशनी रखें
अगर आपको अंधेरे में डर लगता है, तो इसे कम करने के लिए आप कमरे में हल्की रोशनी कर सकता हैं. सोने से पहले आप टहलें. इससे आपको गहरी नींद आने में मदद मिलती है. सोते समय बिस्तर को साफ रखने से भी आपको बार-बार उठना नहीं पड़ेगा. इससे आपको रात के समय डर लगने की समस्या से छुटकारा मिलता है.

नकारात्मक विचारों से दूर रहें
अंधेरे के बारे में नकारात्मक विचार और विश्वास निक्टोफोबिया के लक्षणों को बढ़ा सकते हैं. इन विचारों को दिमाग पर हावी न होने दें. साथ ही, आप अंधेरे से डरने के कारण को पहचान कर उसे दूर करने का प्रयास करें. खुद पर आत्मविश्वास रखं और सकारात्मक विचारों की ओर ध्यान ले जाएं.

सांसों से जुड़े योग
स्ट्रेस और तनाव को दूर करने के लिए आप सांसों से जुड़े योग कर सकते हैं. रोजाना करीब 30 से 45 मिनट सांसों से जुड़े योग जैसे अनुलोम-विलोम, कपाल भाति आदि करें. सुबह के समय दौड़ लगाने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है. आपके ब्रेन तक ब्लड पहुंचाता है और स्ट्रेस व तनाव दूर होता है. इससे आपका डर धीरे-धीरे कम होने लगता है.

NEWS SOURCE : lalluram

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

JMS group of institutions Hapur की BBA अंतिम वर्ष की छात्रा हिमानी सिंह खण्डारी ने बॉक्सिंग चैंपियनशिप में किया नाम रोशन।

दिनांक:07/01/2025 रिपोर्ट by: शराफत सैफी JMS group of institutions Hapur की BBA अंतिम वर्ष की छात्रा हिमानी सिंह खण्डारी ने

Live Cricket