दिनाक:06/06/2024
रिपोर्ट by: शराफत सैफी
भारतीय किसान यूनियन एकता शक्ति की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सरयू शर्मा जी के निर्देशानुसार आज दिनांक 5/7/2024 को रामपुर मूंढापांडे टोल प्लाजा पर 15 किलोमीटर के किसानों की फ्री आवा जाई करने के लिए भारतीय किसान यूनियन एकता शक्ति के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया।
और किसानो की विभिन्न समस्याओं को लेकर मूंढापांडे के SHO को ज्ञापन भी सौंपा जिसमें बरसात के पानी को खेतों में से और कब्रिस्तानों में से पानी की निकासी की मांगे रखी आवारा पशुओं को गौशाला भेजने का कार्य करें और किसानो ने कहा की अगर हमारी मांगे जल्द ही नहीं मानी गयी तो मूंढापांडे टोल प्लाजा रामपुर पर अनिश्चितकालीन धरना देने का कार्य भारतीय किसान यूनियन एकता शक्ति करेगी SHO ने आश्वासन दिया है कि आपकी मांगे DM तक जल्द ही पहुंचा दी जायेगी इस मौके पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री यामीन सैफी राष्ट्रीय सचिव डॉ मतीन खान युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अक्षित शर्मा पश्चिमी युवा प्रदेश अध्यक्ष शाहरुख मलिक रामपुर जिला अध्यक्ष उवैस खान मुरादाबाद जिला अध्यक्ष शाहरुख चौधरी मंडल मीडिया प्रभारी जुनेद खान अक़बर अली सम्भल से दानिश भाई एडवोकेट अजयवीर सिंह मुस्तकीम भाई इब्ने हसन नवाज बिलाल खान डॉ बिलाल उन नबी आदि किसान मौजूद रहे।
स्टार भारत न्यूज़ 24 की रिपोर्ट।